फतेहाबाद: हरियाणा मेंफतेहाबादगांव बनवाली की एवरेस्ट विजेता मनीषा पायल के समर्थन में उसका गांव उसके साथ सड़क पर आ गया है. दरअसल, एवरेस्ट विजेता मनीषा पायल सोमवार को फतेहाबाद लघु सचिवालय पहुंची और डीसी को मुख्यमंत्री के नाम का मांग पत्र सौंपा. मनीषा और उनके ग्रामीणों का कहना है कि 4 साल पहले यानी 22 मई साल 2019 को मनीषा पायल ने एवरेस्ट फतह कर सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा लहराया था. इतना ही नहीं तिरंगे के साथ मनीषा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी एवरेस्ट पर लहराई थी.
लेकिन मनीषा पायल के द्वारा एवरेस्ट फतह करने के बाद भी लगातार चार साल बीत गये और इस बीच आज तक सरकार से उसे कोई सम्मान नहीं मिला. मनीषा का कहना है कि उसे बाकि पर्वतारोहियों की तरह ना तो सम्मानित किया गया और ना ही उसे कोई सरकारी नौकरी दी गई जैसे बाकि खिलाड़ियों या पर्वतारोहियों को मिलती है. मनीषा का आरोप है कि उनके एमपी, एमएलए तक को पता नहीं है कि मनीषा पायल कौन है? उन्होंने कहा कि सरकार उनकी कोई भी सुनवाई नहीं कर रही है. ऐसे में मनीषा ने सरकार से मांग की है कि जैसा आदर सम्मान बाकि पर्वतारोहियों को मिला है वैसा ही उन्हें भी मिले. सरकार से स्पोर्ट्स कोटा बढ़ाने की भी मांग मनीषा ने की है. मनीषा ने कहा कि वो जिले की एकमात्र बेटी है जिसने एवरेस्ट फतह की है.
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि वो अपनी बेटी को सम्मान दिलाने के लिये लघु सचिवालय पहुंचे हैं और वो सरकार से मांग करते हैं कि मनीषा पायल को सरकारी नौकरी दी जाए. अगर सरकार के द्वारा इसको लेकर कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया जाता तो आस पड़ोस के सभी गांव एकत्र किये जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, आने वाले दिनों में लघु सचिवालय पर धरना शुरू किया जाएगा.