फतेहाबाद:बड़े शहरों के बाद अब छोटे शहरों से भी मजदूरों का पलायन शुरु हो गया है. फतेहाबाद और सिरसा की फैक्ट्रियां बंद होने के बाद मजदूर यूपी में अपने गांव की ओर पलायन कर रहे हैं. बड़ी संख्या में फतेहाबाद के जीटी रोड पर पैदल जाते हुए मजदूर दिखाई दिए. ये मजदूर सिरसा की एक फैक्ट्री में काम करते थे. लेकिन फैक्ट्री बंद होने की वजह से इन मजदूरों के खाने के लाले पड़ गए हैं.
सिरसा से मजदूरों का पलायन
सिरसा की इंटरलॉकिंग बंद होने की वजह से इनकी कंपनी के मालिक ने हाथ खड़े कर दिए. इन लोगों के पास खाने के पैसे भी नहीं है. जिसकी वजह से वो बहुत परेशान हैं. मजबूरी में उनको अपने घर जाना पड़ रहा है. ये मजदूर बरेली के रहने वाले हैं.
फैक्ट्रियां बंद होने से मजदूरों ने बरेली के लिए किया पलायन ये मजदूर पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़े हैं. मजदूरों का कहना है कि तीन-चार दिन में पैदल चलकर वे अपने अगर पहुंच जाएंगे. मजदूरों ने सरकार से फरियाद की है कि वो उनको घर जाने का साध मुहैया कराए. अगर उनके दिल्ली पहुंचने की व्यवस्था सरकार कर देगी तो वो आगे का रास्ता खुद ही तय कर लेंगे. जब ये लोग फतेहाबाद से होकर गुजर रहे तो तब वहां के स्थानीय निवासियों ने उनको खाने-पीने का सामान मुहैया कराया. उनका खाना खिलाया.
ये भी पढ़िए:मध्यप्रदेश जा रही महिलाएं रोते हुए बोली, घर नहीं पहुंचे तो भूखे मर जाएंगे बच्चे
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 921 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 21 लोगों की जान भी जा चुकी है. केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.