हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: तेल की बढ़ती कीमतों और कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस का धरना

फतेहाबाद: तेल की बढ़ती कीमतों और कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस ने पूर्व कृषि मंत्री परमवीर सिंह की अगुवाई में फतेहाबाद की लाल बत्ती चौक पर धरना दिया.

Fatehabad Congress protest against rising oil prices and agricultural laws
फतेहाबाद कांग्रेस धरना लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Feb 26, 2021, 1:10 PM IST

फतेहाबाद:जिले में कृषि कानूनों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही वृद्धि और गैस के बढ़ रहे दामों के चलते फतेहाबाद की लाल बत्ती चौक पर कांग्रेस ने धरना देकर विरोध जताया है.

फतेहाबाद: तेल की बढ़ती कीमतों और कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस का धरना

फतेहाबाद में कांग्रेस का धरना पूर्व कृषि मंत्री परमवीर सिंह की अगुवाई में आयोजित हुआ. धरने के दौरान कांग्रेस ने कृषि कानूनों का भी विरोध किया. कांग्रेस ने सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.

ये भी पढ़ें:सरकार से समर्थन वापस लेने वाले विधायक के 40 ठिकानों पर आईटी का छापा

फतेहाबाद के धरने की अगुवाई कर रहे पूर्व कृषि मंत्री परमवीर सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज आम जनता महंगाई की मार के चलते परेशान है.सरकार घरेलू गैस के दाम भी लगातार बढ़ा रही है. जिसके चलते जनता का जीना मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ें:बदले की भावना के तहत नहीं पड़ी कुंडू के ठिकानों पर रेड'

पूर्व कृषि मंत्री परमवीर सिंह ने कहा कि सरकार को जनता के हितों का ध्यान रखना चाहिए.सरकार को पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम करने चाहिए. कृषि कानूनों को लेकर भी पूर्व कृषि मंत्री ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details