फतेहाबाद:हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद अधिकारी नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया. यह आयोजन बीडीपीओ कार्यालय में किया गया. इस बैठक में सभी अधिकारी मौजूद रहे.
पराली को लेकर जागरुक करेगा प्रशासन
इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में लंबित पड़े विकास कार्यों में गति लाने बारे पर विचार विमर्श किया गया. इस बैठक में प्रमुख मुद्दा पर्यावरण रहा जिसमें पराली को लेकर चिंता जाहिर की गई. पराली न जलाने को लेकर किसानों को जागरूक करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई.
अधिकारियों ने पर्यावरण को लेकर जाहिर की चिंता
नरेंद्र सिंह ने बताया कि पराली जलाने से वातावरण भयंकर दूषित हो चुका है. छोटे बच्चे व बूढ़े व्यक्ति की आंखों में जलन व सांस लेने में दिक्कतें आ रही हैं. अगर किसान इसी तरह पराली को आग लगाते रहे तो आने वाले समय में इसके परिणाम घातक हो सकते हैं.