फतेहाबाद:हरियाणा के जिला फतेहाबाद में साइबर थाना पुलिस फतेहाबाद की टीम ने मेवात जिले में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक ने अपना नाम जाहुल निवासी गांव पापड़ा, थाना पिनगवां जिला नूंह के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके घर से अलग-अलग बैंकों के 11 एटीएम कार्ड, 5 हजार रुपये कैश, 3 चैक बुक, 1 पीओएस मशीन, 1 टैब, 2 मोबाइल फोन व 4 मोबाइल फोनों के खाली बाक्स बरामद किए हैं.
मामले में पूरी जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एसआई उमेद ने बताया कि इस बारे साइबर पुलिस ने 30 मार्च को टिब्बा कॉलोनी रतिया निवासी विक्की दामड़ी नामक युवक की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. अपनी शिकायत में विक्की ने कहा था कि उसकी सब्जी मंडी रतिया में दुकान है. 5 दिसम्बर 2022 को उसके मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि वह शर्मा जी बोल रहा है और उसके कुछ पैसों की जरूरत है. वह उसे पैसे दे दो.
वह थोड़ी देर में यह पैसे वापस लौटा देगा. विक्की ने कहा कि उसे लगा कि फोन करने वाला उसका ग्राहक शर्मा जी है. जिसे वह अच्छी तरह जानता है. फोन करने वालों की बातों में आकर उसने 3 बार अलग-अलग ट्रांजैक्श कर कुल 95 हजार रुपये उसको ट्रांसफर कर दी. इसके बाद उसने उसे एक ओर नंबर दिया जिस पर उसने 6 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए.
थोड़ी ही देर में जब उसने उसी नंबर पर फोन किया, तो आरोपी ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया. जिसके बाद उसने अपने ग्राहक राकेश शर्मा से बात की तो उसने किसी तरह से पैसे मांगने की बात से इंकार कर दिया. विक्की ने बताया कि जब उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो उसने हैल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दी. इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद ने सूचनी प्राप्त होते ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इस मामले में जांच अधिकारी एसआई उमेद सिंह की टीम ने अहम सुराग जुटाते हुए नूंह के गांव पापड़ा में छापेमारी की और युवक को उसके घर से काबू कर लिया.
प्राथमिक पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि धोखाधड़ी के ऐसे मामलों को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी उसे एटीएम देता था. जिसके बाद वह मेवात एरिया में विभिन्न एटीएम से पैसे निकालते थे. इसके एवज में उसे निकाली गई राशि का 10 प्रतिशत कमीशन मिलता था. वह कोरोना काल लगे लॉकडाउन के समय से यह काम कर रहा है और अब तक विभिन्न एटीएम से लाखों रुपये निकाल चुका है.
ये भी पढ़ें:रोहतक में पिस्टल प्वाइंट पर टैक्सी ड्राइवर से लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार
फतेहाबाद पुलिस ने आरोपी युवक को माननीय अदालत में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया है. इस मामले फतेहाबाद पुलिस मुख्य आरोपी की धरपकड़ के प्रयासों में जुटी है. पकड़े गए आरोपी अन्य जिलों मे भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे सकता है. इससे इंकार नहीं किया जा सकता.