हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

17 जून को डिप्टी सीएम का फतेहाबाद दौरा, सरपंच एसोसिएशन ने किया विरोध का ऐलान

17 जून को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला फतेहाबाद दौरे पर रहेंगे. जिसके चलते हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने डिप्टी सीएम के विरोध को लेकर रणनीति तैयार कर ली है. इसके अलावा सरपंचों ने 18 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली का भी विरोध करने का फैसला किया है.

Sarpanch Association oppose Deputy CM
फतेहाबाद में सरपंच करेंगे डिप्टी सीएम का विरोद

By

Published : Jun 16, 2023, 5:27 PM IST

फतेहाबाद:हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 17 जून को फतेहाबाद के दौरे पर रहेंगे. शनिवार को डिप्टी सीएम का फतेहाबाद में कई जगह कार्यक्रम है. सरपंच एसोसिएशन ने डिप्टी सीएम के दौरे का विरोध करने का ऐलान किया है. शुक्रवार को फतेहाबाद के एसडीएम राजेश कुमार को सरपंच एसोसिएशन ने ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के जरिए सरपंचों ने कहा कि वो हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के दौरे का विरोध करेंगे. इस दौरान अगर कानून व्यवस्था बिगड़ी तो जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में 9 जुलाई को होगा पंचायती राज संस्थाओं के लिए उपचुनाव, जानें पूरा शेड्यूल

हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन पोटलिया का कहना है कि अगर डिप्टी सीएम का विरोध करने के दौरान कानून व्यवस्था बिगड़ती है, तो प्रशासन की जिम्मेदारी होगी. उन्होंने कहा कि 18 जून को सिरसा में अमित शाह की रैली का भी विरोध किया जाएगा. इतना ही नहीं सरपंच एसोसिएशन ने बीजेपी-जेजेपी के नेताओं का गांव में घुसने पर भी विरोध करने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि ई टेंडरिंग के मुद्दे को लेकर सरपंच एसोसिएशन लगातार सरकार का विरोध कर रही है.

वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन पोटलिया ने बताया कि ई-टेंडरिंग को लेकर सरपंच लगातार संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरपंचों को सरकार लगातार परेशान कर रही है. उन्होंने कहा जब तक सरकार नहीं मान जाती, तब तक इनका विरोध पुरजोर तरीके से किया जाएगा. चंद्रमोहन ने कहा कि जब तक सरपंचों को उनका अधिकार नहीं दिया जाता, तब तक सरपंच एसोसिएशन सरपंचों की खातिर लड़ाई लड़ती रहेगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की सांसदों के आवास घेरने की चेतावनी, पढ़ें पूरी डिटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details