हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: सोमवार को अमित शाह करेंगे 3 रैलियां, पूरा कार्यक्रम यहां पढ़िए

गृहमंत्री अमित शाह फतेहाबाद के टोहाना में विशाल रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली को देखते हुए सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है. रैली स्थल पर 450 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी पहरा देंगे.

अमित शाह

By

Published : Oct 13, 2019, 8:21 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 9:10 PM IST

फतेहाबाद:भारतीय जनता पार्टी की ओर से हिसार रोड़ स्थित टाउन पार्क के सामने महाविजय रैली का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मुख्य रूप से देश के गृहमंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे. इसके तहत आईजी संजय सिंह ने रैली की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उनके साथ एसपी फतेहाबाद विजयप्रताप सिंह सहित जिले के सभी डीएसपी रहे.

हेलीपेड पर बराला करेंगे अमित शाह का स्वागत
जानकारी अनुसार अमित शाह हेलीकॉप्टर से टोहाना के रतिया रोड स्थित अनाज मंडी में आएंगे और उसके बाद सड़क के रास्ते कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह का स्वागत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला हेलीपेड पर करेंगे. इस दौरान शाह के साथ हरियाणा चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर, हरियाणा प्रभारी अनिल जैन, सांसद सुनीता दुग्गल, सांसद संजय भाटिया सहित तमाम बड़े भाजपा के नेता शिरकत करेंगे.

कल टोहाना में होगी शाह की रैली, 450 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी करेंगे सुरक्षा

ये भी पढ़ें- हरियाणा में लगेगा रैलियों का रैला, यहां जानें बीजेपी के स्टार प्रचारकों का शेड्यूल

शाह की रैली में 450 पुलिस जवान करेंगे सुरक्षा- एसपी
एसपी ने बताया कि रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा की दृष्टि से 450 पुलिस जवान सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. इस सुरक्षा व्यवस्था में जिले के 6 डीएसपी 12 इंस्पेक्टर सहित अनेक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर पंजाब की सीमाओं पर नाके लगाकर सील कर दिया गया है.

कब और कहां होगी अमित शाह की रैली ?

देश के गृह मंत्री अमित शाह 14 अक्टूबर को फतेहाबाद से अपने दिन की शुरुआत करेंगे. अमित शाह फतेहाबाद में टोहाना विधानसभा क्षेत्र में रैली करेंगे. बीजेपी यहां रतिया विधानसभा क्षेत्र और नरवाना विधानसभा क्षेत्र (जींद) के लिए संयुक्त रैली करेगी.

अमित शाह टोहाना के बाद सिरसा पहुंचेंगे. यहां अमित शाह ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में रैली करेंगे. अमित शाह यहां ऐलनाबाद से बीजेपी उम्मीदवार पवन बेनीवाल और रानिया से रामचंद्र कंबोज के लिए वोट की अपील करेंगे. अमित शाह सिरसा जिले के बाद हिसार जिले का रुख करेंगे. यहां अमित शाह सबसे पहले नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे

ये भी पढ़ें- असंध: राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- पाकिस्तान की भाषा बोलती है कांग्रेस

Last Updated : Oct 13, 2019, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details