फरीदाबाद: राजस्थान में एक बार फिर से गुर्जर समाज ने आरक्षण के मद्देनजर रेल लाइन पर धरना शुरु कर दिया है. दिल्ली-मुंबई के रुट पर बैठे गुर्जर समाज के जिम्मेदारों ने दो टूक कहा है कि अगर सरकार आरक्षण पर विचार नहीं करेगी, तो उनका यह धरना अनिश्चिकालीन धरने के रूप में भी बदल सकता है.
इसी बाबत केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि राजस्थान में गुर्जर समुदाय को आरक्षण मिलना चाहिए लेकिन आरक्षण के लिए अपनाया जा रहा तरीका पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि आरक्षण के लिए गुर्जर समाज को शांति के साथ प्रदर्शन करना चाहिए. कृष्णपाल गुर्जर ने ये बातें आज मीडियाकर्मियों सें मुखातिब होते हुए बल्लभगढ़ में कही. आपको बता दें कि राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज यहां एक रेस्ट हाउस का उद्धाटन किया था.
दिखाई दे रहा ये नजारा बल्लभगढ़ में बहुमंजि
ला बनकर तैयार हुए रेस्ट हाउस का है, जिसमें डेढ़ करोड़ रुपए की लागत आने की संभावना जताई जा रही है. इस मौके पर बल्लभगढ़ के मौजूदा विधायक मूलचंद शर्मा भी मौजूद थे. विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने का बल्लभगढ़ में यहां रेस्ट हाउस बना हुआ था, जिसको हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यहां बहुमंजिला रेस्ट हाउस बनाने का आदेश दिया था, जो कि और डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बहुमंजिला बनकर तैयार हो गया है.
विधायक की मानें तो बहुमंजिला बनाए गए इस रेस्ट हाउस में जल्द ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जनता दरबार लगाएंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अधिकारी भी यहां बैठकर जनता की समस्या सुन सकते हैं. साथ ही आम लोग भी इसका बाकायदा फायदा उठा सकते हैं.