फरीदाबाद: कल से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले की तैयारियां पूरी हो गई हैं. कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस मेले का उद्घाटन करेंगे. ये जानकारी पर्यटन विभाग के एसीएस विजय वर्धन ने दी.
इस मौके पर हरियाणा और हिमाचल पर्यटन निगम के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें हरियाणा टूरिज्म के एमडी विकास यादव के अलावा हिमाचल प्रदेश के पर्यटन विभाग से जुड़े तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे. जिन्होंने कल से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के बारे में विस्तार से जानकारियां दी. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के कलाकारों ने चौपाल पर रंगारंग प्रस्तुति पेश की.
मेले में हिस्सा लेंगे 40 देश
जानकारी देते हुए एसीएस विजय वर्धन ने बताया कि इस बार करीब 40 देशों के हस्तशिल्पी अपनी कला का जौहर दिखाएंगे, वहीं देश के सभी राज्यों से एक हजार से ज्यादा हस्तशिल्पी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. जिनमें नेशनल और स्टेट अवॉर्ड हासिल हस्तशिल्पी भी शामिल होंगे. मेले का डिजाइन प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर रितु बेरी ने किया है.