उत्तर भारत में सर्दी का सितम फरीदाबाद:दिल्ली एनसीआर सहित सटे क्षेत्रों में फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. हमेशा की तरह आज भी फरीदाबाद समेत दिल्ली एनसीआर के कई जगहों पर सुबह से बूंदाबांदी हो रही है. यही वजह है कि रविवार सुबह से ही फरीदाबाद में बारिश हो रही है. हालांकि चंडीगढ़ मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी पहले से ही दे रखी थी. बारिश की संभावना को जताते हुए मौसम विभाग ने लोगों से घर से ना निकलने की सलाह भी दी थी.
बारिश होने से ठंड और बढ़ गई है. हालांकि जब-जब पहाड़ी इलाकों में बर्फवारी होती है, इसका सीधा असर मैदानी इलाकों में भी पड़ता है और यही वजह है कि अब फरीदाबाद में टेंप्रेचर लोगों को घर में रहने के लिए मजबूर कर रहा है. कड़ाके की ठंड के साथ हवा भी तेज है और ऐसे में ठंड का कहर बदस्तूर जारी है.
आपको बता दें फरीदाबाद में पिछले दो तीन दिनों से धूप निकल रही थी, जिसकी वजह से लोगों को ठंड से राहत मिली थी. लोगों का मानना था कि अब ठंड चली जायेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं बल्कि ठंड में और बढ़ोतरी हो गई है. सुबह से बारिश होने की वजह से तापमान भी काफी कम हो गया है. सर्दी का सितम इतना हो गया कि लोगों को आग का सहारा लेना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-Haryana Weather Update: हरियाणा में मौसम ने बदली करवट, हल्की बारिश के साथ बढ़ी ठिठुरन
गौरतलब है कि चंडीगढ़ मौसम विभाग ने साफतौर पर कहा था कि आने वाले दिनों में बारिश की वजह से ठंड में और बढ़ोतरी होगी. रविवार सुबह से ऐसा ही आलम रहा लगातार बूंदाबांदी ने सड़कों में गाड़ियों की रफ्तार कम कर दी. बता दें फरीदाबाद में बारिश के बाद जिंदगी नर्क जैसी हो जाती है. जगह-जगह पानी का जमाव हो जाता है. बीते रविवार को भी बूंदाबांदी की वजह से नजारा कुछ ऐसा ही देखने को मिला. फरीदाबाद में जगह-जगह पानी का जमावड़ा लगने लगा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बारिश के मौसम में फरीदाबाद में घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है.