चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के संत समाज से कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने की अपील की. सीएम ने कहा कि प्रदेश का एक बड़ा तपता संतों का अनुसरण करता है, ऐसे में अगर संत कोरोना को लेकर जनता को जागरुक करने का काम करेंगे तो ज्यादा लोग कोरोना के बारे में जान सकेंगे.
सीएम ने कहा कि संत अपने अनुयायियों से लोगों को जागरुक करने के लिए कह सकते हैं. अगर अनुयायियों ने जागरुता अभियान चलाया तो कई लोगों को कोरोना के बारे में सही जानकारी दी जा सकती है. इसके साथ ही सीएम ने प्रदेश के संतों और उनके अनुयायियों से हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दान देने की भी अपील की.
सीएम मनोहर लाल की संतों से अपील इसके साथ ही सीएम ने कहा कि 4 मार्च को पहली बार गुरुग्राम में पहले विदेशी 14 मरीज इलाज के लिए आए थे. तभी हरियाणा सरकार को इस महामारी के बारे में पता चल गया था और तभी से सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए तैयारी शुरू कर दी थी.
ये भी पढ़िए:कोरोना: सीएम मनोहर लाल ने की सर्वदलीय बैठक, विधायकों से मांगे गए सुझाव
सीएम ने बताया कि पंचकूला में कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां से 5 तरह की हेल्पलाइन चलाई जा रही है. सीएम ने कहा कि गरीबों तक राशन पहुंचाया जा रहा है. जिनके राशन कार्ड है उन्हें दोगुना राशन दिया जा रहा है, ताकि वो इस मुश्किल की घड़ी में दो वक्त का खाना जुटा पाए.