फरीदाबाद: जिले के गांव चंदावली में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला बादशाह खान अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर रणदीप सिंह पूनिया ने रिबन काटकर स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ किया.
इस मौके पर सभी कोरोना वारियर्स और सरकारी डॉक्टरों का ग्रामीणों की तरफ से फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया. कैंप में ब्लड प्रेशर, शुगर और मुख्यतः कोरोना का टेस्ट किया गया.
इस संबंध में सीएमओ डॉक्टर रणदीप सिंह पूनिया आज गांव चंदावली में कोरोना टेस्ट के लिए स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया है. जिले में प्रतिदिन 3000 से ज्यादा कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. साथ ही 34 जगहों पर कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. कोरोना टेस्टों की लगातार संख्या भी बढ़ाई जा रही है, ताकि कोरोना पर पूर्ण रूप से कंट्रोल किया जा सके.