फरीदाबाद में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर है. पल्ला इलाके में एसटीएफ और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने की वजह से घायल हो गया. जिसे पुलिस की टीम ने पकड़कर इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया. बदमाश की पहचान मनीष के रूप में हुई है. जो पलवल जिले का रहने वाला है. मनीष के ऊपर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम रखा था.
मनीष ने साल 2022 में एक युवक की अपने साथियों के साथ मिलकर हथौड़े से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से वो लगातार फरार चल रहा था. इस बीच एसटीएफ पलवल प्रभारी अनिल कुमार को पता लगा कि अपराधी इस समय फरीदाबाद में मौजूद है. उसके बाद पलवल एसटीएफ प्रभारी अनिल कुमार ने एक टीम बनाकर दबिश दी. पुलिस को देखकर आरोपी ने एसटीएफ की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.
इसके बाद वो सीमेंट की फैक्ट्री में घुस गया. एसटीएफ की टीम ने भी बदमाश पर जवाबी फायरिंग की. इस दौरान सीमेंट की फैक्ट्री ने निकलकर फायरिंग करते हुए पास में ही बने खाली प्लॉट में घुस गया. इस दौरान बदमाश और एसटीएफ के बीच लगभग 10 से 12 राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग के दौरान आरोपी भागता रहा और पीछे मुड़ कर फायरिंग करता रहा. एसटीएफ के जवान भी बदमाश के पीछे थे.
इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी और वो गिर गया. इसके बाद पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया. इस बीच पल्ला थाना के प्रभारी जगबीर सिंह मौके पर पहुंचे. जगबीर सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि यहां पर पलवल एसटीएफ और बदमाश के बीच फायरिंग हुई है. जब वो मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि ये अपराधी सोहना मर्डर केस में वांछित था.