फरीदाबाद: हरियाणा में इन दिनों वायरल फीवर, डेंगू और मलेरिया (faridabad dengue malaria) के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. खासकर की फरीदाबाद जिले में डेंगू और मलेरिया के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिले में अभी तक 27 मरीज डेंगू और 4 मलेरिया के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थ विभाग के सामने जहां कोरोना से निपटने की चुनौती है तो वहीं अब डेंगू, मलेरिया और वायरल फीवर के प्रकोप से बचने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग को कड़ी मेहनत करनी होगी.
एक तरफ फरीदाबाद में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं डेंगू के मरीज भी बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. फरीदाबाद में मंगलवार तक 27 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है और चार मलेरिया के मरीज सामने आ चुके हैं. हालांकि अभी तक किसी भी मरीज की मौत की खबर नहीं है. डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फरीदाबाद को कई जॉन में बांटा गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के बाद अब हरियाणा में वायरल फीवर का कहर, कई बच्चों की मौत, रोजाना आ रहे 150 से ज्यादा मरीज