हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में गोकशी का आरोपी गिरफ्तार, 5 साल से चल रहा था फरार

फरीदाबाद में गोकशी के मामले में पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा है.

cow slaughter accused arrested in faridabad
cow slaughter accused arrested in faridabad

By

Published : Jun 2, 2023, 4:39 PM IST

फरीदाबाद: गोकशी के मुकदमे में पांच साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने 5 साल से गोकशी के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नसीम उर्फ भुक्कड़ है. जो मेवात के ग्वारका गांव का रहने वाला है. साल 2018 में धौज थाने में गोकशी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

जिसमें आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर धौज एरिया में गोकशी करने का प्रयास किया था. आपको बता दें आरोपी टाटा 407 गाड़ी में गाय को डालकर ले जा रहे थे. इसकी जानकारी गौरक्षक दल को मिली. जिसके बाद गौरक्षक दल ने खेड़ी गुजरान रोड पर आरोपियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने तेज गति में गाड़ी चलाकर गौ रक्षक दल पर चढ़ाने का प्रयास किया और आरोपियों ने गौ रक्षक दल पर हवाई फायर किया, लेकिन वो बाल-बाल बच गए.

इसके बाद आरोपियों की गाड़ी का टायर फट गया. जिसकी वजह से गाड़ी थोड़ी दूर जाकर रुक गई. जहां से आरोपी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार होने की कोशिश करने लगे, लेकिन एक आरोपी शाहरुख को मौके से काबू कर लिया गया और गाड़ी में बंधी हुई गाय को मुक्त करवाया गया. वहीं एक आरोपी भागने में कामयाब रहा. गौ रक्षक दल ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश की.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में 2 दिन में 2 कत्ल, फोन के लिए फिर बली चढ़ी बहन, 19 साल का आरोपी रिमांड पर

क्राइम ब्रांच की टीम को फरार आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए हुलिया बदल बदलकर रहा था. आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी लूट, अवैध हथियार व प्रिजनर एक्ट के दो मुकदमे दर्ज हैं और आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है. आपको बता दें पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details