फरीदाबाद: हरियाणा में अब घर बनाना महंगा हो जाएगा. क्योंकि ईंटों के दाम अब तेजी से बढ़ (Bricks Price Increased In Haryana) रहे हैं. इसकी वजह है कोयले की कीमत का बढ़ना (Coal Price Hiked). दरअसल USA से आने वाले कोयला महंगा (Import coal from USA expensive) हो गया है. यहां से आने वाला कोयला पहले ₹9000 प्रति टन मिलता था. जो अब ₹22000 प्रति टन तक मिल रहा है. कोयले के दामों में हुई बढ़ोतरी का असर ईटों की कीमत पर पड़ रहा है.
ईंट की कीमत अलग-अलग क्वालिटी के हिसाब से तय होती है. अब से दो महीने पहले एक नंबर क्वालिटी वाली ईंट की कीमत 4800 रुपये प्रति हजार थी. अब ये बढ़कर 5300 रुपये प्रति हजार ईंट हो चुकी है. एसे ही दो नंबर क्वालिटी वाली ईंट की कीमत पहले 3700 रुपये प्रति हजार थी. जो अब 4200 रुपये प्रति हजार हो गई है. वहीं तीन नंबर क्वालिटी ईंट की कीमत पहले 2600 रुपये प्रति हजार थी. अब 3100 रुपये प्रति हजार रुपये है.
भट्टा मालिकों ने बताया कि USA से आने वाला कोयला भारत में मिलने वाले कोयले के मुकाबले गुणवत्ता में ज्यादा अच्छा होता है. भारत में कोयला की खदान फिलहाल पूरी तरह से संचालित नहीं हुई है. जिस वजह से भट्टा मालिकों को USA से कोयला मंगवाना पड़ रहा है.