फरीदाबाद: डबुआ कॉलोनी से लापता 8वीं कक्षा के छात्र का शव क्षत विक्षित हालत में सूरजकुंड के जंगल में मिला है. 14 साल का छात्र श्याम फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी से 13 दिसंबर से लापता था. पुलिस ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है. मृतक छात्र के पिता ने कहा कि उनका बेटा श्याम अपने दोस्त की कचौड़ी की दुकान पर जाया करता था. श्याम ने बताया था कि उसके दोस्त का पिता बीमार है. इसके चलते वो उसकी मदद करने के लिए उसकी कचौड़ी की दुकान पर जाता है.
इसके एवज में वो उसे कुछ रुपये भी देता है. 13 दिसंबर को श्याम कचौरी की दुकान पर गया तो सही, लेकिन वापस नहीं आया. श्याम पिता ने बताया कि बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाने हम 13 दिसंबर को ही गए थे, लेकिन डबुआ थाना पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की. परिजनों ने बताया कि पुलिस ने 24 घंटे बाद गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करने की बात कह कर उन्हें ये कहकर थाने से लौटा दिया था कि यदि कहीं कोई सुराग चले तो वो थाने में आकर बताए.
जिसके बाद उन्होंने खुद अपने बेटे की तलाश की. जब वो कचौरी की दुकान पर पहुंचे तो श्याम के दोस्त ने उनके बेटे की आने की बात तो स्वीकार की, लेकिन ये कहकर उन्हें टाल दिया कि नो कहां गया उन्हें नहीं पता. मृतक के परिजनों के मुताबिक आसपास के लोगों ने बताया कि श्याम के साथ उसी के दोस्त के पिता और चाचा ने मारपीट की थी. फिर वो उसे ऑटो में बैठाकर कहीं ले गए.