चरखी दादरी: जनस्वास्थ्य विभाग से पेयजल, सीवरेज और ड्रेनेज कार्य को सरकार द्वारा नगर निगम में मर्ज करने के फैसले पर विभाग के कर्मचारियों में रोष है. कर्मचारी संगठनों ने इस फैसले के विरोध में काले झंडों के साथ शहर भर में रोष प्रदर्शन किया.
चरखीदादरीः जानिये सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप क्यों लगा रहे हैं कर्मचारी
चरखी दादरी में कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर शहर भर में रोष मार्च निकाला. कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार ने पेयजल, सीवरेज और ड्रेनेज का काम नगर निगम में मिलाकर कर्मचारियों का धोखा दिया है.
कर्मचारियों ने लघु सचिवालय पहुंचकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है, साथ ही कर्मचारियों ने अल्टीमेटम दिया कि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो जल्द ही कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाकर बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे.
हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की पिछले दिनों रोहतक में मीटिंग हुई थी. जिसमें सर्वसम्मति से जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के हिसार, पानीपत, यमुनानगर और रोहतक मंडल को नगर निगमों को सौंपने के फैसले का विरोध करते हुए प्रदेश स्तरीय आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया था.