चरखी दादरी: सरकार और प्रशासन के पुरानी धरोवर को बचाने के दावे उस समय फेल होते दिखाई दिए जब चरखी दादरी का एतिहासिक तालाब (Shameshwar Talab Charkhi Dadri) गंदगी से अट गया. सौ से ज्यादा पौड़ी वाले चार सौ साल पुराने शामेश्वर तालाब को करोड़ों रुपये खर्च कर पर्यटक स्थल बनाना था. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से अब ये तालाब बारिश और सीवरेज के गंदे पानी से भरा है. ओवरफ्लो होने के चलते अब ये पानी घरों में घुस गया है.
जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. घरों में पानी जमा होने की वजह से मच्छर पनप रहे हैं. जिससे लोगों को मौसमी बीमारियों की चिंता सताने लगी है. प्रशासन अभी तक पानी निकासी का प्रबंध नहीं कर पाया है. इससे गुस्साए लोगों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि जल्द ही पानी निकासी का प्रबंध नहीं किया गया तो वो कोई भी कड़ा कदम उठाने पर मजबूर होगें. दादरी शहर के हीरा चौक के पास सैंकड़ों साल पुराना एतिहासिक शामेश्वर तालाब है, जिसकी हालत काफी जर्जर हो चुकी है.