हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: नतीजों से पहले जीत का गणित बैठा रहे प्रत्याशी, अपने-अपने हिसाब से लगा रहे विश्लेषण

कौन कितने वोट लेगा और चुनावी दंगल में हवा का रुख किस ओर होगा, जैसे प्रश्नों पर मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही विराम लग चुका है. लेकिन जनमानस में प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

election conversation in charkhi dadri

By

Published : Oct 23, 2019, 3:09 PM IST

चरखी दादरी: विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के साथ ही प्रत्याशियों ने कागजों पर शह-मात का खेल शुरू कर दिया है. सभी प्रत्याशी आंकड़ों के आधार पर अपनी-अपनी जीत बता रहे हैं. चौपालों और सावर्जनिक स्थानों से लेकर घरों में हार-जीत की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

कागजों पर जारी शह-मात का खेल

सोमवार को मतदान होने के साथ ही प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला ईवीएम में बंद होने के बाद अब कागजों का सहारा ले रहे हैं. समर्थक दफ्तरों में बैठकर चुनावी आंकड़ों को कागजों पर जमा घटा कर अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं.

जीत की आस को लेकर आंकड़ों में खेल रहे हैं प्रत्याशी, देखें वीडियो

जीत हार को लेकर चर्चा का बाजार गर्म

जनमानस में भी प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. प्रत्याशियों के समर्थक मेज पर बैठकर आंकड़ों का जोड़-तोड़ बैठा रहे हैं. मतदान प्रतिशत कम होने, कई पार्टियों के प्रत्याशी मैदान में होने, जातीय समीकरण फेल हो जाने के कारण इस बार दादरी विधानसभा सीट पर अप्रत्याशित परिणाम होने का अनुमान लगाया जा रहा है. सभी दलों के पदाधिकारियों और नेताओं के घरों में समर्थकों की भीड़ लगी हुई है.

इस बार कम हुआ मतदान

इस बार दादरी विधानसभा क्षेत्र में करीब 67 फीसदी मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया. इस बार दस फीसदी तक घटे मतदान प्रतिशत को जहां विधानसभा स्तर पर विकास कार्यों और भेदभाव को माना जा रहा है, वहीं बीजेपी समर्थक घटे प्रतिशत को अपने पक्ष में बता रहे हैं.

24 अक्तूबर को मतगणना

मतगणना हालांकि 24 अक्तूबर को होगी लेकिन अभी से सभी जगह परिणाम की ही चर्चा है. चौपालों, पार्कों, ट्रेन, बसों तथा घरों में सभी ओर चुनाव परिणाम को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है.

इस बार विधानसभा में पांचवी बार चुनाव लड़े पूर्व विधायक सतपाल सांगवान और तीसरी बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सोमबीर सांगवान उनका प्रतिनिधित्व करेंगे या फिर इतिहास अपने आप को दोहराएगा तथा इन दोनों की बजाय बीजेपी की बबीता फोगाट पहली बार दादरी में कमल खिलाते हुए विधानसभा की सीढ़ियां चढ़ेंगी. इनके अलावा कांग्रेस के नृपेंद्र सांगवान भी जीत की आस में विधानसभा में जाने के लिए लालायित हैं.

कोई भी अपनी हार मानने को राजी नहीं

दिलचस्प बात ये है कि शुरू से ही चुनाव दौड़ से बाहर रहे प्रत्याशी भी परिणाम घोषित होने तक अपनी हार मानने को तैयार नहीं हैं. अब जबकि दादरी सीट से चुनाव लड़ रहे सभी 17 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है. चारों प्रमुख उम्मीदवार मतदान में रहे रुझान के हिसाब से अपनी स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं.

जातीय समीकरण के सहारे

जेजेपी प्रत्याशी सत्तारूढ़ बीजेपी के नकारात्मक मतों और नॉन जाट से मिले फायदे, बीजेपी प्रत्याशी विकास कार्यों के कारण समर्थन मिलने, मोदी लहर और कांग्रेस विरोध और इनेलो प्रत्याशी युवा और पार्टी के संगठन से मिले फायदे के आधार पर खुद को लाभ की स्थिति में मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कम वोटिंग पर जेजेपी उम्मीदवार का 'ज्ञान', EVM पर फैली अफवाह को बताया वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details