हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों का खौफ! कार्यक्रम को बीच में छोड़कर निकल गईं पूर्व मंत्री कविता जैन

चरखी दादरी में पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता कविता जैन को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. विरोध की खबर मिलते ही कविता जैन एक कार्यक्रम को बीच में छोड़कर ही निकल गईं. इस दौरान किसानों ने कविता जैन को काले झंडे दिखाए. किसानों ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी के खिलाफ ये विरोध जारी रहेगा.

farmers protest kavita jain
farmers protest kavita jain

By

Published : Feb 28, 2021, 4:34 PM IST

चरखी दादरी:दादरी में जैन समाज के एक कार्यक्रम में पहुंची पूर्व मंत्री व भाजपा नेता कविता जैन को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. फोगाट खाप पदाधिकारी और किसानों के विरोध को देखते हुए कविता जैन को कार्यक्रम बीच में छोड़कर निकलना पड़ा.

इस दौरान किसानों ने पूर्व मंत्री को काले झंडे दिखाए और विरोध प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के बाद फोगाट खाप ने आपातकालीन मीटिंग बुलाकर भाजपा-जजपा नेताओं को काले झंडे दिखाने और विरोध करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया.

किसानों का खौफ! कार्यक्रम को बीच में छोड़कर निकल गईं पूर्व मंत्री कविता जैन

ये भी पढे़ं-सिरसा में शिक्षा मंत्री के बाद बिजली मंत्री का विरोध, किसानों ने फूंका पुतला

बता दें, दादरी जिला की सर्वजातीय सर्वखापों ने पिछले दिनों सरकार के नेताओं का कृषि कानूनों के विरोध में सामाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया था. रविवार को भाजपा नेत्री व पूर्व मंत्री कविता जैन दादरी के जैन मोहल्ला के एक कार्यक्रम में पहुंची, जिसकी जानकारी मिलने पर किसान एकजुट हुए और विरोध करने पहुंचे.

जैसे ही इसकी जानकारी कविता जैन को मिली तो वे कार्यक्रम बीच में छोड़कर निकल गईं. इसी दौरान किसानों ने कविता जैन को काले झंडे दिखाते हुए रोष जताया. किसानों ने बताया कि पूर्व मंत्री की गाड़ी से एक किसान भी बाल-बाल बच गया.

ये भी पढ़ें-कृषि कानून किसानों के हितों में है लेकिन किसान समझने को तैयार नहीं: कंवरपाल गुर्जर

किसान नेता राजू मान ने कहा कि खापों व किसान संगठनों के फैसले अनुसार आज कविता जैन को काले झंडे दिखाए गए. पूर्व मंत्री की तेज रफ्तार गाड़ी से वो बाल-बाल बच गया. फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया कि सर्वजातीय खापों के फैसले अनुसार कविता जैन का विरोध किया और काले झंडे दिखाए हैं. कृषि कानूनों के विरोध में दोनों पार्टियों का बहिष्कार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details