चरखी दादरी:हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल (JP Dalal) ने स्पष्ट किया कि एसवाईएल का पानी हरियाणा में लाना जीवन-मरण का सवाल है. पंजाब से अपने हक का पानी लेने के लिए हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर करने के लिए ड्राफ्ट तैयार कर रही है. पानी के लिए विपक्ष के साथ मिलकर हरियाणा सरकार गंभीरता से कानूनी लड़ाई लड़ेगी. कृषि मंत्री ने कहा कि अगर पंजाब सरकार की नीयत ठीक है तो वह अपने क्षेत्र में एसवाईएल का निर्माण शुरू कर दे.
कृषि मंत्री जेपी दलाल शुक्रवार को चरखी दादरी में जिला कष्ट निवारण समिति की मीटिंग लेने पहुंचे थे. मीटिंग में जिला राजस्व अधिकारी के नहीं पहुंचने पर मंत्री ने तुरंत चार्जशीट करने के बारे में डीसी को आदेश दिए. समिति की मीटिंग में 13 परिवारवाद रखे गए थे, जिसमें 9 परिवारवाद का मौके पर समाधान के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए गए. मीटिंग में दादरी व बाढड़ा विधायक के नहीं आने पर चर्चाओं का दौर भी चला. मीटिंग के बाद कृषि मंत्री ने अनाज मंडी में खरीद का जायजा लिया और व्यापारियों की समस्याएं भी सुनी.