चरखी दादरी:जिले के गांव नांधा की ढाणी में नहर के अंतिम टेल का पानी ओवरफ्लो हो गया. पानी का तेज बहाव होने से खेत जलमग्न हो (crops submerged in Charkhi Dadri) गए. खेतों में पानी का भराव हो जाने से दर्जनों एकड़ फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं. खेतों में पानी इकट्ठा होने से पीड़ित किसानों ने एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के कृषि मंत्री और उपायुक्त को मांगपत्र देकर जांच की मांग की है. किसानों ने मांग पर लिखा है कि प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए.
बता दें कि बाढड़ा क्षेत्र में वर्षों से बनी नहर की छटाई व जीर्णोंद्धार न होने से टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है. वहीं सिंचाई विभाग (Irrigation Department Charkhi Dadri) द्वारा नांधा नहर (Nandha Canal Charkhi Dadri) में क्षमता से अधिक पानी छोड़ने से पानी टेल तक तो पहुंचा लेकिन बहाव इतना तेज था कि खेत पूरी तरह से जलमग्न हो गए. छमता से अधिक पानी छोड़े जाने से आसपास के किसानों की फसलें पानी से लबालब हो गई.