चरखी दादरी: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा गुरुवार को दिवंगत पूर्व उप राज्यपाल चंद्रावती की शोक सभा में पहुंचे जहां उन्होंने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर निशाना साधा.
पूर्व सीएम हुड्डा ने स्कूल और कॉलेजों में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटीव मामलों पर सरकार को घेरते हुए कहा कि हरियाणा की सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए कोई ठोस प्रबंध नहीं किए, जबकि स्कूल और कॉलेजों को खोलने में जल्दबाजी की है. ऐसे में कोरोना के केस बढ़ने तो लाजमी हैं.
प्रदेश सरकार को स्कूल कॉलेज खोलने में नहीं करनी चाहिए थी जल्दबाजी: भूपेंद्र हुड्डा भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सरकार की नींव ही कमजोर है और कुछ ही दिनों में ये अपने आप गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि इस सरकार में सिर्फ ढोंग दिखाने का काम किया जा रहा है, जबकि धरातल पर कोई विकास ही नहीं हो रहा है.
पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की 10 साल की सरकार के दौरान हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्यों किए गए थे. बरौदा उपचुनाव में हमने मुख्यमंत्री को भी चेलेंज किया था कि उनके 6 साल के कार्यकाल में अगर कुछ विकास कार्य हुए है तो वो चुनाव लड़ें, लेकिन इस सरकार ने कुछ किया ही नहीं तो क्यों चुनाव लड़ेती. उन्होंने कहा कि बरौदा की जनता ने कांग्रेस को जीत दिलाकर ये साफ कर दिया है कि गठबंधन की सरकार के दिन जाने वाले हैं और आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
हुड्डा ने कहा कि राइट टू रिकॉल पंचायत प्रतिनिधियों की बजाए पहले सांसद और फिर विधायकों पर लागू होने चाहिए. ये सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास देखना पसंद नहीं करती, इसलिए ऐसे कानून ला रही है. पूर्व सीएम ने गठबंधन सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को 100 में से 0 नंबर दिए और कहा कि अगर 0 से कम नंबर होते तो वो भी देते.
ये भी पढ़िए:प्रदेश की मंडियों में एमएसपी रेट पर ही खरीदा जा रहा है किसानों का बाजरा: अजय चौटाला