हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, किसानों को लाखों का नुकसान

गांव नीमड़ी के समीप आज सुबह दादरी डिस्ट्रीब्यूटरी टूट गई. नहर का पानी खेतों में भर गया और करीब दो सौ एकड़ गेहूं व गन्ने की फसल जलमग्न हो गई. हालांकि सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीछे से पानी को बंद करवाया गया है.

dadri canal breakdown charkhi dadri
dadri canal breakdown charkhi dadri

By

Published : Mar 5, 2020, 11:58 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 8:36 AM IST

चरखी दादरी: देर रात आई बारिश व आंधी के चलते पेड़ उखड़कर दादरी डिस्ट्रीब्यूटरी में पड़ गए जिसके कारण पानी का बहाव रूक गया और ओवरफ्लो होने से नहर टूट गई. पानी का बहाव इतना तेज था कि नहर में करीब 30 फूट चौड़ी दरार आ गई और पानी खेतों में घुस गया.

नहर का पानी घुसने से आसपास की करीब दो सौ एकड़ गेहूं व ईंख की फसल जलमग्न हो गई. खेतों में पानी आने पर किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता राजेश खत्री अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे व पीछे से पानी को बंद करवाया. एसई ने बताया कि जल्द पानी का बहाव बंद हो जाएगा और उसके बाद ही नहर पाटने का कार्य शुरू किया जाएगा. किसानों के फसल के नुकसान बारे विभाग द्वारा रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी.

नहर टूटने से सैंकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, किसानों को लाखों का नुकसान.

ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार के पास नहीं है मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों के नागरिकता संबंधी दस्तावेज-RTI

किसान रविंद्र, दिलबाग सिंह, संजय व विकास इत्यादि ने बताया कि नहर टूटने के पानी से दो सौ एकड़ से भी ज्यादा फसल जलमग्न हो गई. जिसके कारण उनको लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. किसानों ने सरकार व प्रशासन से स्पेशल गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा की मांग की है.

वहीं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान भी पहुंचे और अधिकारियों से बात की. पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि नहर टूटने से पककर तैयार रबी फसल को काफी नुकसान हुआ है. पानी बंद करवाकर जल्द नहर पाटने व खेतों में घुसे पानी की निकासी बारे अधिकारियों से बात की है. पूर्व मंत्री ने सरकार व प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलाने की मांग की.

ये भी पढ़ें-'बहुत मश्किल है सभी को खुश करना, चिराग जलते ही अंधेरे तो बुझ ही जाते हैं'

Last Updated : Mar 6, 2020, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details