चंडीगढ़: भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympics) में चौथा मेडल हरियाणा के पहलवान रवि दहिया (wrestler Ravi Kumar Dahiya) ने पक्का किया है. उन्होंने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के सनायव नूरिस्लाम ( Nurislam Sanayev) को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब फाइनल गुरुवार को होगा, जहां रवि गोल्ड या सिल्वर के लिए दांव लगाएंगे.
सेमीफाइनल में रवि एक समय 8 पॉइंट से पीछे चल रहे थे. उस वक्त ऐसा लग रहा था कि वे हार जाएंगे, लेकिन 1 मिनट बाकी रहते रवि ने विरोधी पहलवान को चित करते हुए मुकाबले से ही बाहर कर दिया. फाइनल में अपनी जगह पक्की कर रवि दहिया ने कम से कम देश के लिए सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है.
ये भी पढ़ें-TOKYO OLYMPICS (HOCKEY): अर्जेंटीना के खिलाफ फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेंगी भारतीय शेरनियां