हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लाल किले में आंदोलनकारियों ने पुलिसवालों को पीटा, जान बचाने के लिए खाई में कूदे

दिल्ली में आज किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान जमकर हिंसा हुई. किसानों ने लाल किले के अंदर घुसकर अपना झंड़ा फहराया. वहीं इस दौरान किसानों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.

Protestors attacked Police red fort
Protestors attacked Police red fort

By

Published : Jan 26, 2021, 10:02 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकालने का ऐलान किया था और निकाली भी, लेकिन इस दौरान दिल्ली में जगह-जगह हिंसा हुई. वहीं आंदोलनकारी किसान लाल किले तक पहुंच गए. आंदोलनकारियों ने लाल किले पर अपना झंडा भी फहरा दिया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने लाल किले में पुलिस के साथ जमकर मारपीट की.

जान बचाने के लिए दीवारों से कूदे पुलिसकर्मी

एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आंदोलनकारी पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस वाले अपनी जान बचाने के लिए दौड़ रहे हैं और लाल किले की दीवारों से खाई में कूद रहे हैं.

लाल किले में किसानों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

इस दौरान कई पुलिसकर्मी लाल किले की दीवार से नीचे गिरते भी नजर आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान आंदोलनकारियों ने कोई रहम नहीं खाया और जमकर पुलिसवालों के साथ मारपीट की. वहीं दिल्ली पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में कुल 86 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. दिल्ली के नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के करीब 45 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें-बड़ी खबर: हरियाणा के इन तीन जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा कल शाम 5 बजे तक बंद

घायल पुलिसकर्मियों में से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है. दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि किसान नेताओं से जिन शर्तों पर सहमति बनी थी, उन सभी शर्तों का उल्लंघन किया गया.

कई पुलिसकर्मी हुए घायल, एक किसान की मौत

ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में जहां 86 पुलिसकर्मी घायल हुए, वहीं परेड में हुए एक हादसे में एक किसान की भी मौत हुई है. हादसे की वजह तेज रफ्तार को वजह बताया गया है. पुलिस ने कहा है कि किसान तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चला रहा था जिसके कारण ट्रैक्टर पलट गया और उसके नीचे दबकर किसान की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-VIDEO: कृषि कानूनों पर हरियाणा में दिनभर किसानों की 'महाभारत'

ABOUT THE AUTHOR

...view details