10 सितंबर को हुई दिनभर की राजनीतिक हलचल देखिए फटाफट अंदाज में.
क्लिक कर हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें देखें. 1. चंडीगढ़ः चुनाव में खर्च का ब्योरा नहीं दिया तो खैर नहीं
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग ने बैठक की. सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर संदीप सक्सेना ने कहा कि खर्च के ब्यौरे पर चुनाव आयोग विशेष ध्यान रखेगा.
2. चंडीगढ़ः मतदाताओं की जागरुकता के लिए चलेगा विशेष अभियान
सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर संदीप सक्सेना ने कहा कि वोटर्स की जागरुकता के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे. ताकि मत प्रतिशत बढ़ाया जा सके.
3. चंडीगढ़ः चुनाव से पहले 156 लोग गिरफ्तार
डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर 156 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 120 लोगों को बाउंड किया गया है. और 258 पुलिस नाके भी शुरू किए गए हैं.
4. चंडीगढ़ः व्यापारियों को सीएम की चुनावी सौगात
व्यापारियों के लिए सीएम मनोहर लाल ने चुनावी ऐलान करते हुए 5 लाख तक के दुर्घटना बीमा देने का ऐलान किया. इसके अलावा क्षतिपूर्ति योजना के जरिए व्यापिरयों को 5 से 25 लाख तक आर्थिक मदद भी दी जाएगी.
5. चंडीगढ़ः बाल गड़रिया समाज अब एससी में आएगा- सीएम
मुख्यमंत्री ने गड़रिया समाज को एससी शामिल करने का ऐलान करते हुए कहा कि ये लोग काफी दिन से खुद को एससी में शामिल करने की मांग कर रहे थे.
6. चंडीगढ़ः सफाईकर्मचारियों का वेतन बढ़ाया गया
मुख्यमंत्री ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने का भी ऐलान किया. साथ ही चीनी मिल के अस्थाई कर्मचारियों की भा वेतन बढ़ा दिया गया है.
7. चंडीगढ़ः गर्दन काटने वाले विवाद पर सीएम की सफाई
चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मैंने अपने कार्यकर्ता को इसलिए डांटा क्योंकि हम सोने-चांदी मुकुट वाली परंपरा अपनी पार्टी में नहीं आने देना चाहते.
8. रोहतकः नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री को कहा कंस!
सीएम के गर्दन काटने को कहने वाले विवाद पर नवीन जयहिंद से मुख्यमंत्री को कंस की संज्ञा दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में की आत्मा आ गई है इसलिए वो ऐसी बातें कर रहे हैं.
9. दिल्लीः अब चुनाव में कूदेगी कांग्रेस- हुड्डा
सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अब कांग्रेस पूरे तरीके से चुनावी मोड में आएगी. इसको लेकर सोनिया गांधी के साथ 12 सितंबर को बैठक भी की जाएगी.
10. दिल्लीः मेनिफेस्टो कमेटी का गठन जल्द- सैलजा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी का जल्द ही गठन किया जाएगा. इसके अलावा कई और कमेटियों का भी गठन जल्द किया जाएगा.
11. रेवाड़ीः पैराशूट से आए नेताओं को नहीं मिलेगी टिकट- इंद्रजीत
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने रेवाड़ी में कहा कि पैराशूट से आए नेताओं को टिकट नहीं मिलेगी. उन्होंने पहले बाहर गंदगी फैलाने के बाद यहां आकर शरण ली है.
12. अंबालाः आज हमारा पीछा अंबाला शहर से छूटा- विज
अंबाला छावनी नगर पालिका के इंडिपेंडेंट होने पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज हमारा अंबाला शहर से पीछा छूट गया.
13. रेवाड़ीः अशोक अरोड़ा कांग्रेस में आते हैं तो उनका स्वागत- कै. अजय यादव
कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने अशोक अरोड़ा के कांग्रेस में आने की अटकलों पर कहा कि अगर वो कांग्रेस में आते हैं तो उनका स्वागत है.
14. फरीदाबादः अशोक अरोड़ा पर बोले विपुल गोयल एक विचारधारा के लोगों का स्वागत
उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने अशोक अरोड़ा के बीजेपी में आने के सवाल पर कहा कि जो भी हमारी विचारधारा के साथ आना चाहता है उसका स्वागत है.