चंडीगढ़: 100 से ज्यादा एथलीट, 18 कैटेगरी में भारत का टोक्यो ओलंपिक में प्रतिनिधित्व कर रहें हैं वहीं ये इस बार की सबसे बड़ी टुकड़ी भेजी है. जबकि देश की उम्मीद इन एथलीटों पर टिकी हुई है कि वो ज्यादा से ज्यादा पदक लेकर स्वदेश लौटेंगे, दावेदार खुद सांस रोककर अपने-अपने इवेंट्स का इंतजार कर रहे होंगे.
तो आइए जानते हैं ओलंपिक के 32वें संस्करण में हरियाणा के खिलाड़ियों का पूरा कार्यक्रम
बॉक्सिंग
24 जुलाई: पुरुष वेल्टर, RO-32 - 9:54 सुबह और 3:40 दोपहर (विकास कृष्ण)
पुरुष हॉकी
24 जुलाई: भारत बनाम न्यूजीलैंड – सुबह 6:30 बजे (सुरदेंर कुमार, सुमित)
महिला हॉकी
24 जुलाई: भारत बनाम नीदरलैंड - शाम 5:15 बजे
(सविता, उदिता, शर्मिला, नेहा, मोनिका, निशा, रानी रामपाल, नवनीत कौर, नवजौत कौर)
शूटिंग (पुरुष)
24 जुलाई: पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन (9:30 सुबह ) और फाइनल (11:15 सुबह) - अभिषेक वर्मा
बॉक्सिंग (महिला)
25 जुलाई: महिला मिडिल, RO-32 - 8:30 सुबह (पूजा रानी)
बॉक्सिंग (पुरुष)
25 जुलाई: पुरूष लाइट, RO-32 - 8:48 सुबह और 2:48 दोपहर (मनीष कौशिक)
पुरुष हॉकी
25 जुलाई: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – दोपहर 3 बजे
शूटिंग (महिला)
25 जुलाई: महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन (5:30 सुबह ) और फाइनल (7:45 सुबह ) – मनु भाकर (झज्जर)
बॉक्सिंग
26 जुलाई: पुरूष फ्लाई, RO-32 - सुबह 7:30 बजे और दोपहर 1:30 बजे (अमित पंघाल)
महिला हॉकी
26 जुलाई: भारत बनाम जर्मनी – शाम 5:45 बजे
पुरुष हॉकी