चंडीगढ़: 31 मई से पहले संपत्ति कर का बकाया जमा करने के लिए लोगों की भीड़ जमा होने लगी है. वहीं, अंतिम दिन नजदीक आने के साथ ही लोगों को जुर्माने का डर भी सता रहा है. ऐसे में चंडीगढ़ नगर निगम के आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार सोमवार को कुल 1.42 लाख मूल्यांकनकर्ताओं में से केवल 75,473 लोगों ने अब तक संपत्ति कर जमा करवाते हुए प्रशासन द्वारा दी जा रही छूट का फायदा उठाया है.
रिकॉर्ड के अनुसार, चंडीगढ़ नगर निगम ने मूल्यांकन वर्ष 2023-24 के लिए छूट के प्रावधान के साथ बिल जारी किए थे, जो 31 मई, 2023 तक वैध है. जुर्माना और बिल जारी होने की तारीख से वास्तविक भुगतान की तारीख तक 12 फीसदी प्रतिवर्ष की दर से ब्याज लगेगा. साथ ही नगर निगम अधिनियम की धारा-138 के तहत बकाया राशि की वसूली के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी.
31 मई संपत्ति कर बकाया जमा करने का अंतिम दिन: रिकॉर्ड्स से पता चला है कि नगर निगम ने स्व. मूल्यांकन योजना के तहत एमसी संपत्ति उपनियम 2003 के खंड 2 (ix) के तहत आकलन वर्ष 2023-24 के लिए संपत्ति कर की गणना की है. सार्वजनिक नोटिस के साथ-साथ व्यक्तिगत मांग नोटिस को संग्रह के लिए आगे बढ़ाया गया है.