चंडीगढ़:देश में कोरोना वायरस का संकट बढ़ रहा है. इस दौरान सभी वर्ग के लोग कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं. फिर चाहे वो डॉक्टर्स हो, पुलिसकर्मी हो या फिर सफाई कर्मचारी. इस समय ये लोग बेहद विपरीत हालातों में काम कर रहे हैं, लेकिन सफाई कर्मचारी इस समय सबसे खराब परिस्थितियों से गुजर रहे हैं.
सफाई कर्नचारी शहर भर से कचरा साफ कर रहे हैं और वो पूरा दिन गंदगी में काम कर रहे हैं, लेकिन उसने पास सभी सुरक्षा उपकरण नहीं हैं. ईटीवी भारत की टीम ने चंडीगढ़ के सफाई कर्मचारियों से बात की और उनके हालात को जाना.
इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने बताया कि वो लोग सुबह से रात तक सफाई का काम करते हैं और ढेर सारा कचरा उठाते हैं. ऐसे में उनके बीमार होने का खतरा काफी बढ़ जाता है, इसलिए उन्हें मूलभूत सुरक्षा उपकरणों की जरूरत है. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से उन्हें कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए हैं. ना तो उन्हें मास्क दिे गए और ना हीं कचरा उठाने के लिए दस्ताने.