चंडीगढ़: बरोदा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आज आने वाला है. मोहाना के बिट्स कॉलेज में सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. शुरुआती राउंड की काउंटिंग में भले ही कांग्रेस आगे चल रही हो, लेकिन अभी भी बीजोपी को अपनी जीत पर पूरा भरोसा है.
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष औj हरियाणा ब्यूरो आफ पब्लिक इंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुभाष बराला ने बरोदा उपचुनाव की काउंटिंग पर कहा कि अभी काउंटिंग पूरी नहीं हुई है. भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव पर विजय प्राप्त जरूर करेगी. बराला ने कहा कि बीजेपी की ओर से पिछले 6 सालों में किए गए विकास कार्यो पर जनता से वोट की अपील की गई है. जब फाइनल रिजल्ट आएगा तो उस में गठबंधन ही जीत दर्ज करेगा.
बरोदा उपचुनाव: सुभाष बराला ने किया जीत का दावा, कहा- फाइनल रिजल्ट अभी बाकी है ये भी पढ़िए:बरोदा उपचुनाव: सातवें राउंड की काउंटिंग पूरी,कांग्रेस के इंदुराज ने बनाई 5217 वोटों की बढ़त
बता दें कि बरोदा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आज आने वाला है. मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है. मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल उर्फ भालू और बीजेपी प्रत्याशी अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त के बीच देखने को मिल रहा है. कांग्रेस के इंदुराज नरवाल सबसे आगे चल रहे हैं. जिसके बाद योगेश्वर दत्त दूसरे नंबर पर हैं. वहीं दूसरी तरफ इनेला प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह और एलएसपी प्रत्याशी राजकुमार सैनी भी कांग्रेस और बीजेपी के हार-जीत का गणित बिगाड़ सकते हैं.