चंडीगढ़: हरियाणा में महिला जूनियर कोच से छेड़छाड़ मामले के आरोपी मंत्री संदीप सिंह की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. उनसे और उनके कर्मचारियों से पूछताछ का सिलसिला (molestation case) जारी है. वहीं, गुरुवार को एसआईटी की टीम सेक्टर-26 थाने में संदीप सिंह के कैंप ऑफिस कार्यालय के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही संदीप सिंह के सरकारी आवास के बाहर से उनके खेल मंत्री की पट्टिका को भी हटा दिया गया है.(Haryana junior coach molestation case)
चंडीगढ़ में 72 नंबर कोठी पर संदीप सिंह के आवास पर खेल मंत्री की पट्टिका लगी थी. संदीप सिंह की कोठी के बाहर लगी नेम प्लेट पर अब तक खेल एवं युवा मामले मंत्री (Sports and Youth Afairs Haryana) लिखा हुआ था. आज दोपहर करीब एक बजे तक खेल विभाग वापस लिए जाने की अधिसूचना जारी होने के बावजूद नेम प्लेट नहीं हटी थी. करीब पौने दो बजे संदीप सिंह के आवास से नेमप्लेट को हटाया गया. (Haryana Sports Minister nameplate removed)