चंडीगढ़: आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन है. जिसमें विपक्ष के विधायकों ने मनोहर लाल सरकार पर सवालों के तीर दागने शुरू कर दिए है. बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई.
विधायक बिशन लाल सैनी ने उठाया सवाल. क्या खनन एवं भू विज्ञान मंत्री बताएंगे कि यमुनानगर में यमुना नदी में भूमि के कुल कितने क्षेत्र में खनन किया जा रहा जाए और बीते 5 वर्षों के दौरान राज्य में खनन से राजकोष में जीएसटी से कुल कितनी राशि उपार्जित हुई.
मंत्री मूलचंद शर्मा ने दिया जवाब
यमुनानगर के यमुना नदी तल में 18 खानें है जिनका कुल क्षेत्र 1259.97 हेक्टेयर है. वर्तमान में यमुनानदी में 15 खानों में खनन कार्य जारी है जिनका कुल क्षेत्र 1133.42 हेक्टेयर है. जिला यमुनानगर सहित सारे राज्य में खनन गतिविधियां 1 मार्च 2010 से लघु खनिजों के लिए पर्यावरण संबधी मंजूरी की जरूरत बारे मुकदमे की वजह से बन्द हो गई थी.
जिला यमुनानगर में अक्टूबर 2016 में फिर से खनन कार्य शुरू हुआ तथा जनवरी 2020 तक खान एवं भू-गर्भ विभाग ने ठेकेदारों से 246.85 करोड़ की राशि ठेके के रूप में एकत्रित की और जिले के यमुना नदी के ठेकेदारों ने 23.93 करोड़ जीएसटी के रूप में जमा करवाए हैं.
कांग्रेस विधायक गीता भूकल ने प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के रोल नंबर रोकने का मामला उठाया
पिछले साल प्रदेश के 900 प्राइवेट स्कूल के अध्यापकों ने परीक्षा केंद्र में ड्यूटी नहीं गई थी. इस कारण कारण इन स्कूलों के बच्चों के रोल नंबर रोक लिए गए. इस पर जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री कुंवर पाल गुर्जर ने कहा कि किसी बच्चे का रोल नंबर नहीं रोका जाएगा. स्कूलों पर दबाव बनाने के लिए ₹5000 का फाइन लगाया गया है. वही प्राइवेट स्कूलों के परीक्षा केंद्र दूर बनाने के सवाल पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि प्रदेश में 1800 प्राइवेट स्कूलों से परीक्षा सेंटर के लिए उनकी रजामंदी मांगी गई थी. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसी भी प्राइवेट स्कूल के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है.
प्रश्नकाल से शुरू हुई सदन की कार्यवाही
नांगल चौधरी से बीजेपी विधायक डॉ अभय सिंह यादव ने महेंद्रगढ़ जिले में आवारा पशुओं की समस्या पर सवाल उठाया. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इसका जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पशु फाटक और गो अभ्यारण की स्थापना करने की प्रक्रिया शुरू की है.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आवारा पशुओं को रखने के लिए महेंद्रगढ़ जिले में 11 गोषालाएं और पशु फाटक बनाए गए हैं. इसके अलावा सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वो हरियाणा पंचायती राज अधिनियम के तहत जरूरत पड़ने पर गौशाला और फाटक का निर्माण करें.
कांग्रेसी विधायक शमशेर सिंह गोगी ने सड़कों को चौड़ा करने के लिए अवैध पेड़ों की कटाई का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि कई किसानों ने उनके पास आकर शिकायत दी है. इसका जवाब देते हुए वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जो भी शिकायत है वो लिखकर दें, इसकी जांच करवाई जाएगी.
विधायक अमरजीत ढांडा ने जुलाना निर्वाचन क्षेत्र में औद्योगिक इकाई नहीं होने को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि अगर औद्योगिक क्षेत्र बनाया जाएगा, तो क्या जुलाना विधानसभा में एचएसआईडीसी (HSIDC) की तरफ से औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का कोई पस्ताव है ?
विधायक अमरजीत ढांडा के सवाल पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि शादीपुर और नरवाना में औद्योगिक क्षेत्र बनाने का विचार है.
सीएम आवास पर हुई थी बैठक
बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरु होने से पहले चंडीगढ़ में सीएम आवास पर बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. सदन में विपक्ष के सवालों से निपटने के लिए बैठक में रणनीति तय की गई. इसके बाद सीएम आवास पर विधायकों और मंत्रियों के लिए लंच भी रखा गया.
बता दें कि हरियाणा का बजट 28 फरवरी को आएगा. इस बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के पास ही वित्त मंत्रालय का कार्यभार है, इसलिए मनोहर लाल बजट सत्र में बतौर वित्तमंत्री विधानसभा में बजट पेश करेंगे. सीएम चाहते हैं कि इस बजट को ‘सबका साथ-सबका विकास’ के आधार पर ही तैयार किया जाए.
ये भी पढ़ें-स्पीकर से मिले कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा, बोले- विधानसभा में उठाएंगे भ्रष्टाचार का मुद्दा