हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

SAD ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी, BJP से कहा- तय करें सीटों का फॉर्मूला

लोकसभा चुनावों के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया था कि हरियाणा भाजपा इकाई का शिरोमणी अकाली दल से चुनाव समझौता हो गया है, जिसके तहत अकाली दल लोकसभा चुनावों में भाजपा का समर्थन करेगा तथा विधानसभा चुनावों में अकाली दल को भाजपा द्वारा उपयुक्त सीटें दी जाएगी.

हरियाणा अकाली दल की बैठक

By

Published : Jun 9, 2019, 12:38 AM IST

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के हरियाणा विंग ने भी हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी तेज कर दी हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि हरियाणा में 30 सीटों पर उनका प्रभाव है. इसके लिए पार्टी को बीजेपी नेताओं से बात करनी है. ताकि चुनाव लड़ने के लिए पहले से रोडमैप तैयार किया जा सके.

अकाली दल की हरियाणा इकाई के प्रभारी बलविंदर सिंह भूंदड़ का कहना है कि हरियाणा में अकाली दल बादल का 30 से 30 सीटों पर प्रभाव है. अब सीटों का निर्णय तो हाईकमान को करना है. पार्टी जल्द 23 जून को सिरसा में जिला स्तरीय बैठक करेगी. इसके बाद अन्य जिलों में भी कार्यक्रम होंगे. कितनी सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे, यह तो हाईकमान को तय करना है. हम तो 30 सीटें मांगेंगे, समझौता कितनी सीटों पर होगा, यह तो आपसी बातचीत में तय होना है.

हरियाणा राज्य इंचार्ज बलविंदर सिंह भूंदड़ के नेतृत्व में अकाली दल की हरियाणा इकाई की हुई एक मीटिंग में अकाली दल की आलाकमांन से अपील की गई कि वह भाजपा से बातचीत करके उन सीटों की गिनती का ब्यौरा लें, जोकि बीजेपी से चुनाव समझौते के तहत अकाली दल को दी जानी है.

अकाली दल की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष शरनजीत सिंह सोथा समेत अकाली नेताओं ने कहा कि 30 से ज्यादा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अकाली दल का बहुत अच्छा आधार है, जिसके कारण इस पार्टी को सम्मानजनक ढंग से सीटे दी जानी चाहिए. उन्होने कहा कि अकाली दल हरियाणा में अपना प्रभाव बना चुका है तथा अब इसे कड़ी मेहनत का मूल्य लेने के लिए तैयार रहना चाहिए.

इस मीटिंग में पंजाबियों की घनी आबादी वाली सभी सीटों पर समीक्षक लगाने का फैसला किया गया. यह भी फैसला किया गया कि शुरू में इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में इस महीने समीक्षकों द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं से मीटिगों की जाएंगी. इसके बाद पार्टी द्वारा अपना आधार मजबूत करने तथा विधानसभा चुनावों की तैयारी करने के लिए लगातार रैलियां की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details