चंडीगढ़:देश में लॉकडाउन होने के बाद अलग-अलग राज्यों से प्रवासी मजदूरों ने पलायन करन शुरू कर दिया था. जब स्थिति हाथ से निकली तो सभी सरकारों ने भी इस पलायन को रोकने के लिए प्रयास तेज कर दिए थे. हरियाणा और चंडीगढ़ समेत देश के कई राज्यों ने प्रवासी मजदूरों का पलायन रोकने के लिए उन्हें शेल्टर होम मुहैया करवाने और उन्हें खाना पहुंचाने के लिए मुहिम शुरू कर दी. जिससे पलायन को काफी हद तक रोका जा रहा है, लेकिन बड़ी बात ये है कि महामारी के बीच इतनी भारी संख्या में मजदूरों और उनके परिवारों को सरकार कैसे मैनेज कर रही है. ईटीवी भारत हरियाणा ने इसी बात की तस्दीक करने के लिए पूरे हरियाणा में पड़ताल की.
अगर हरियाणा की बात की जाए तो यहां पर लाखों प्रवासी मजदूर रहते हैं. इसके अलावा रेहड़ी फड़ी लगाने वालों की संख्या भी लाखों में है. ऐसे में सरकार के सामने इन प्रवासियों का पलायन रोकना और इन्हें राज्य में रखते हुए मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना एक चुनौती है.
स्कूलों, बारात घरों, पंचायत भवनों को बनाया शेल्टर होम
हरियाणा सरकार इन मजदूरों को रहने और इन्हें खाना पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रही है. इसके लिए सरकार ने अपने विभागों के अलावा बहुत ही सामाजिक संस्थाओं की सहायता भी ली है. सरकार ने हरियाणा के बहुत से स्कूलों, बारात घरों, सामुदायिक केंद्रों, पंचायत घरों आदि को शेल्टर होम में बदल दिया है. जहां पर इन प्रवासी मजदूरों को रखा जा रहा है.
पलायन रोकने के लिए बनाए गए थे शेल्टर होम
अप्रवासी श्रमिकों के पलायन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी जिलों की सीमाएं सील करते हुए प्रवासी श्रमिकों को जिलों में ही रोके जाने के आदेश जारी किए थे. प्रदेश में इसके तुरंत बाद 16 हजार अप्रवासी श्रमिकों को शेल्टर होम्स में रोका गया है. इसके अलावा कई स्कूलों को भी शेल्टर होम में तब्दील करते हुए श्रमिकों को वहां रोका गया है. हाल ही में हरियाणा सरकार की तरफ से जिला उपायुक्तों को 1-1 करोड़ रुपए जारी किए गए थे, जिसमें अन्य व्यवस्थाओं के साथ साथ अप्रवासी मजदूरों की व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने को कहा गया गया था.
हर जिले में है 5 से 10 शेल्टर होम
पंचकूला जिले में ही है करीब 7 शेल्टर होम में 350 के करीब प्रवासी श्रमिकों को रोका गया. सभी शेल्टर होम्स में श्रमिकों के लिए रहने खाने की व्यवस्था के साथ-साथ मनोरंजन के लिए टीवी की भी व्यवस्था की गई है. हालांकि इस बीच इन श्रमिकों को अपने परिवारों की चिंता सताने लगी है सभी अपने घर जाना चाहते हैं और 14 अप्रैल यानी लोकडाउन खत्म होने के दिन का इंतजार कर रहे हैं.