दिल्ली/चंडीगढ़ःदेश की 17वीं लोकसभा चुनने के लिए हुए चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
90 मिनट का कार्यक्रम, 6000 मेहमान
शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जिसमें 6000 मेहमान शामिल होंगे. शाम 7 बजे मोदी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. समारोह करीब 90 मिनट चलेगा. बिम्सटेक सदस्य देशों के नेताओं को खास तौर पर न्योता दिया गया है. इसके अलावा फिल्म, खेल और बिजनेस जगत की नामी हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है.
वीआईपी मेहमानों, राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और विदेशी मेहमानों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और 10 हजार सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.
दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि गुरुवार को शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक नई दिल्ली इलाके में कई सड़कें बंद रहेंगी.
दाल रायसीना का स्वाद चखेंगे मेहमान
मेहमानों को पहले चाय दी जाएगी इसके अलावा समोसा, सैंडविच और मिठाइयां भी होंगी. रात 9 बजे राष्ट्रपति भवन में सभी मेहमानों को डिनर दिया जाएगा. इस बार मेहमान दाल रायसीना का स्वाद भी चखेंगे, जिसे बनाने में 48 घंटे का वक्त लगता है. इसकी तैयारी मंगलवार शाम से शुरू हो चुकी है. खाना बनाने का जिम्मा राष्ट्रपति भवन के खास रसोइयों के जिम्मे है.
मोदी के शपथ ग्रहण के लिए ये हैं मेहमान
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नेबर फर्स्ट की नीति को आगे रखते हुए BIMSTEC देशों के नेताओं को निमंत्रण दिया गया है. इसके सदस्य देशों में श्रीलंका, म्यांमार, थाइलैंड, भूटान, नेपाल, भारत और बांग्लादेश शामिल हैं.
इनके अलावा मॉरिशस के प्रधानमंत्री और किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति भी शपथग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे.