हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

1 साल तक नौकरियों पर रोक लगाने के फैसले को सुरजेवाला ने बताया अमानवीय

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा के युवाओं के पास पहले की नौकरी नहीं है और अब सरकार ने अगले एक साल तक नौकरी ना देने का फैसला गलत लिया है.

surjewala
surjewala

By

Published : Apr 27, 2020, 5:50 PM IST

चंडीगढ़:कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर एक बार फिर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का 1 साल तक भर्ती पर रोक के फैसले को तुगलकी फरमान बताया है.

सुरजेवाला ने कहा की खट्टर साहब अब आपने एक नया तुगलकी फरमान जारी कर ये कह दिया कि 1 साल तक हरियाणा के नौजवानों को नौकरी नहीं दी जाएगी. आज कोरोना और लॉकडाउन का संकट है और आर्थिक संकट में दर-दर की ठोकरे खा रहा है नौजवान.

सुरजेवाला ने कहा कि नौजवानों के पास गुण है, शिक्षा है और काबलियत है पर रोजगार नहीं. पहले ही पिछले साढ़े 5 साल में आपने रोजगार के नाम पर केवल लॉलीपॉप हरियाणा के युवाओं को थमा रखा है. हजारों नौजवानों नौकरी खो चुके हैं और ऊपर से अब नया तुगलकी फरमान की 1 साल तक हरियाणा सरकार कोई नई नौकरी नहीं देगी.

सुरजेवाला ने खट्टर सरकार से पूछा कि हरियाणा का पढ़ा लिखा युवा जाएगा कहां? मां बाप बच्चे को रोजगार, रोटी व अच्छा भविष्य कैसे देंगे? कृपया करके हमारी आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि इस प्रकार का अमानवीय, असंवेदनशील व अन्यायपूर्ण निर्णय हरियाणा के युवाओं से मत कीजिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details