चंडीगढ़:कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर एक बार फिर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का 1 साल तक भर्ती पर रोक के फैसले को तुगलकी फरमान बताया है.
सुरजेवाला ने कहा की खट्टर साहब अब आपने एक नया तुगलकी फरमान जारी कर ये कह दिया कि 1 साल तक हरियाणा के नौजवानों को नौकरी नहीं दी जाएगी. आज कोरोना और लॉकडाउन का संकट है और आर्थिक संकट में दर-दर की ठोकरे खा रहा है नौजवान.
सुरजेवाला ने कहा कि नौजवानों के पास गुण है, शिक्षा है और काबलियत है पर रोजगार नहीं. पहले ही पिछले साढ़े 5 साल में आपने रोजगार के नाम पर केवल लॉलीपॉप हरियाणा के युवाओं को थमा रखा है. हजारों नौजवानों नौकरी खो चुके हैं और ऊपर से अब नया तुगलकी फरमान की 1 साल तक हरियाणा सरकार कोई नई नौकरी नहीं देगी.
सुरजेवाला ने खट्टर सरकार से पूछा कि हरियाणा का पढ़ा लिखा युवा जाएगा कहां? मां बाप बच्चे को रोजगार, रोटी व अच्छा भविष्य कैसे देंगे? कृपया करके हमारी आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि इस प्रकार का अमानवीय, असंवेदनशील व अन्यायपूर्ण निर्णय हरियाणा के युवाओं से मत कीजिए.