हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा मौसम अपडेट: अगले दो दिन तक बारिश की संभावना, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

हरियाणा मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों तक प्रदेश में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और तेज हवाएं चल सकती हैं.

rain in haryana
rain in haryana

By

Published : Mar 30, 2023, 5:32 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में किसानों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही. हरियाणा मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को चंडीगढ़ में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और तेज हवाएं चल सकती हैं. ऐसे में चंडीगढ़ साथ लगते हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार तक बारिश का प्रभाव कम होने की संभावना है.

हरियाणा मौसम विभाग के अनुसार वीरवार की रात से शहर में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय शुरू हो रहा है. इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने शनिवार तक हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं शुक्रवार और शनिवार को बारिश की तीव्रता अधिक रहने की संभावना है. हालांकि गुरुवार की सुबह तेज हवाएं चलने से तापमान में गिरावट ‌देखी गई, लेकिन दोपहर होने तक तापमान एक बार बढ़ गया. मौसम विभाग अनुसार आने वाले 48 घंटों में हरियाणा के कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- निराशा! मंडी में फसल लेकर पहुंचे किसान परेशान, इन नई मुसीबतों से होना पड़ रहा दो चार

ऐसे में महेंद्रगढ़, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, हिसार, जींद जैसे बड़े जिलों में ओलावृष्टि के साथ साथ गरज-चमक दिखाई देगी. मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश की वजह से तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. विशेषज्ञों ने किसानों को भी बारिश से सतर्क करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details