चंडीगढ़: हरियाणा में किसानों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही. हरियाणा मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को चंडीगढ़ में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और तेज हवाएं चल सकती हैं. ऐसे में चंडीगढ़ साथ लगते हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार तक बारिश का प्रभाव कम होने की संभावना है.
हरियाणा मौसम विभाग के अनुसार वीरवार की रात से शहर में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय शुरू हो रहा है. इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने शनिवार तक हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं शुक्रवार और शनिवार को बारिश की तीव्रता अधिक रहने की संभावना है. हालांकि गुरुवार की सुबह तेज हवाएं चलने से तापमान में गिरावट देखी गई, लेकिन दोपहर होने तक तापमान एक बार बढ़ गया. मौसम विभाग अनुसार आने वाले 48 घंटों में हरियाणा के कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.