चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है. पहले मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह 3 बजे और सुबह 7 बजे हरियाणा के 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया था. अब मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा हल्की बारिश होने की भी संभावना है. वहीं चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में तेज बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- सिरसा में बढ़ रहा बाढ़ का खतरा, ओटू हेड पर पहुंचा 19 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी, तटबंधों को मजबूत करने में जुटे ग्रामीण
मौसम विभाग के मुताबिक चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में 15 एमएम से लेकर 64 एमएम तक बारिश दर्ज की जा सकती है. बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. वीरवार को को हरियाणा का अधिकतम तापमान महेंद्रगढ़ जिले में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान हिसार जिले में 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में जताई बारिश की आशंका बता दें कि वीरवार को हरियाणा के फरीदाबाद में 46 एमएम बारिश दर्ज की गई, जो कि अन्य जिलों के मुताबिक सबसे अधिक थी. वहीं बल्लभगढ़ में 26 एमएम, रोहतक में 22 एमएम, भिवानी में 20 एमएम, नूंह में 19 एमएम से 15 एमएम तक बारिश दर्ज की गई हैं. वहीं महेंद्रगढ़ में 8 एमएम तक बारिश दर्ज की गई. हरियाणा के जिला चरखी दादरी में 3 एमएम तक बारिश दर्ज की गई, जो कि सबसे कम रही.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बाढ़ वाले इलाकों से अभी नहीं टला खतरा! भारी बारिश को लेकर इन 3 जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अधिकारी एके सिंह ने बताया कि आने वाले 3 दिनों के दौरान हरियाणा में लगातार बादल छाए रहेंगे. शुक्रवार को हल्की फुल्की बारिश हो सकती है. जिसमें हरियाणा और चंडीगढ़ का कुछ एरिया शामिल है. 16 तारीख तक इसी तरह मौसम बना रहेगा. जबकि 17 जुलाई को एक बार फिर मौसम करवट लेगा. 17 जुलाई को 115 से 200 एमएम तक भारी बारिश दर्ज की जा सकती है.