चंडीगढ़: हरियाणा में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सूबे के 12 जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया है. सिरसा और फतेहाबाद जिले के सैकड़ों गांव अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं. इस बीच चंडीगढ़ मौसम विभाग ने शुक्रवार को फिर हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 21 से 24 जुलाई तक हरियाणा के सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: गुजरात, कोंकण समेत दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना
शुक्रवार यानी आज के लिए तो मौसम विभाग ने हिसार और रोहतक में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बाकि 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव की वजह से अगले चार दिनों तक हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अधिकारी एके सिंह ने बताया कि आने वाले 5 दिनों के लिए हरियाणा में बारिश का येलो जारी कर दिया गया है.