नई दिल्ली/चंडीगढ़: राजधानी दिल्ली में चल रही कांग्रेस की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में बीजेपी सरकार को कृषि कानून के खिलाफ घेरने के लिए रणनीति बनाई गई है. बैठक के बाद हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल ने जानकारी दी कि इन कानूनों के विरोध में दो अक्टूबर को राहुल गांधी पंजाब और हरियाणा में ट्रैक्टर रैली करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस की तरफ से इन खेती कानूनों के खिलाफ एक हस्ताक्षर मुहिम भी शुरू की जाएगी.
पूर्व सीएम हुड्डा ने सीएम को दी फिर चुनौती
वहीं इस बैठक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि मैं गढ़ी सांपला से इस्तीफा दे दूंगा और मुख्यमंत्री करनाल से इस्तीफा देकर बरोदा में मेरे सामने चुनाव लड़े. मुख्यमंत्री को अपनी लोकप्रियता का पता लग जाएगा.