चंडीगढ़: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लामबंद हैं. पिछले दो दिनों में किसानों ने कई बाधाओं को पार करके दिल्ली बॉर्डर तक का सफर तय किया है. इस दौरान कई जगह किसानों पर पुलिस ने बल का प्रयोग भी किया. किसानों पर बल प्रयोग को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने लिखा कि बड़ी ही दुखद फोटो है. हमारा नारा तो 'जय जवान जय किसान' का था लेकिन आज पीएम मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के खिलाफ खड़ा कर दिया, जो कि ये बहुत खतरनाक है.
बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट में जो फोटो शेयर किया है उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक जवान एक किसान पर बल प्रयोग कर रहा है और वो किसान उससे बचता हुआ नजर आ रहा है. इससे पहले भी राहुल गांधी ने कहा था कि सच्चाई की लड़ाई लड़ रही किसानों को दुनिया की कोई भी सरकार नहीं रोक सकती है.
गौरतलब है कि किसानों का दिल्ली कूच का आज तीसरा दिन है. किसान दिल्ली में कभी भी दस्तक दे सकते हैं. इससे पहले किसानों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया था. इसके बाद भी किसान पीछे हटने के बजाय दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जींद: किसानों का काफिला देख टोलकर्मियों ने कैबिन बंद कर सभी बैरियर ऊपर उठाए