नई दिल्ली / चंडीगढ़ : रात के अंधेरे में हरियाणा से अवैध शराब दिल्ली ला रहे दो तस्करों को दिल्ली पुलिस की पीसीआर ने पीछा कर पकड़ लिया. यह तस्कर इको गाड़ी में 62 पेटी अवैध शराब लेकर जा रहे थे. पीसीआर की टीम ने इन्हें समय पुर बादली पुलिस के हवाले कर दिया, जहां इनके खिलाफ एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी समय पुर बादली के रहने वाले हैं.
डीसीपी शरद सिन्हा के अनुसार देर रात पीसीआर वैन में तैनात हवलदार कर्म सिंह, महिला सिपाही नीलम, मंजू देवी और सिपाही सोनू लिबासपुर संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर के पास गश्त कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने एक इको गाड़ी संदिग्ध अवस्था में अलीपुर की तरफ से आते हुए दिखी. उनके मन में शक हुआ तो उन्होंने इस गाड़ी को रोकने की कोशिश की. लेकिन चालक इस गाड़ी को तेज रफ्तार से लेकर भागने लगा.
इसे भी पढ़ें: सोनीपत में बदमाशों के हौसले बुलंद! शराब के ठेके पर फायरिंग कर बदमाश फरार