हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा से अवैध शराब ला रहे दो तस्करों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस की गाड़ी ने तुरंत इनका पीछा किया और कुछ दूर जाकर इस गाड़ी को संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में रोक लिया. तलाशी में गाड़ी के अंदर से 62 पेटी अवैध शराब बरामद हुई. इनमें 1708 क्वार्टर देसी शराब, 672 क्वार्टर अंग्रेजी वाइन, 144 क्वार्टर कैसीनो इंग्लिश वाइन और 132 बोतल बियर की रखी थी.

Police caught illegal liquor in Delhi
हरियाणा से अवैध शराब ला रहे दो तस्करों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 28, 2019, 10:50 AM IST

नई दिल्ली / चंडीगढ़ : रात के अंधेरे में हरियाणा से अवैध शराब दिल्ली ला रहे दो तस्करों को दिल्ली पुलिस की पीसीआर ने पीछा कर पकड़ लिया. यह तस्कर इको गाड़ी में 62 पेटी अवैध शराब लेकर जा रहे थे. पीसीआर की टीम ने इन्हें समय पुर बादली पुलिस के हवाले कर दिया, जहां इनके खिलाफ एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी समय पुर बादली के रहने वाले हैं.

डीसीपी शरद सिन्हा के अनुसार देर रात पीसीआर वैन में तैनात हवलदार कर्म सिंह, महिला सिपाही नीलम, मंजू देवी और सिपाही सोनू लिबासपुर संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर के पास गश्त कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने एक इको गाड़ी संदिग्ध अवस्था में अलीपुर की तरफ से आते हुए दिखी. उनके मन में शक हुआ तो उन्होंने इस गाड़ी को रोकने की कोशिश की. लेकिन चालक इस गाड़ी को तेज रफ्तार से लेकर भागने लगा.

हरियाणा से अवैध शराब ला रहे दो तस्करों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें: सोनीपत में बदमाशों के हौसले बुलंद! शराब के ठेके पर फायरिंग कर बदमाश फरार

पीछा कर पकड़े दोनों शराब तस्कर
पुलिस की गाड़ी ने तुरंत इनका पीछा किया और कुछ दूर जाकर इस गाड़ी को संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में रोक लिया. तलाशी में गाड़ी के अंदर से 62 पेटी अवैध शराब बरामद हुई. इनमें 1708 क्वार्टर देसी शराब, 672 क्वार्टर अंग्रेजी वाइन, 144 क्वार्टर कैसीनो इंग्लिश वाइन और 132 बोतल बियर की रखी थी. इस गाड़ी में 2 लोग सवार थे जिनकी पहचान राहुल और आकाश के रूप में की गई. दोनों समय पुर बादली इलाके के रहने वाले हैं.

बादली पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
इसे लेकर पीसीआर कर्मचारियों ने पुलिस को कॉल की और बादली थाने में इस बाबत जानकारी दी. समय पुर बादली पुलिस ने इस बाबत एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह हरियाणा से अवैध शराब लाकर उसे बाहरी दिल्ली में बेचते थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details