चंडीगढ़:हरियाणा दिवस पर पीएम मोदी ने हरियाणावासियों को ट्वीट करके बधाई दी है. बता दें कि, एक नवंबर 1966 को हरियाणा का गठन हुआ था. पंजाब से अलग होकर हरियाणा प्रदेश बने हुए 54 साल पूरे हो गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ट्वीट कर लिखा कि भारतीय इतिहास में अहम स्थान रखने वाले हरियाणा के सभी निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई. समृद्धि और प्रगति का प्रतीक यह प्रदेश उन्नति के नए-नए कीर्तिमान बनाता रहे.
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी हरियाणा दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि अपने गठन के 54 वर्ष की अवधि में हरियाणा ने सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है. लोगों की कड़ी मेहनत और लगन से राज्य ने कृषि के साथ उद्योग और खेल जगत में भी विश्व में एक अमिट छाप छोड़ी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आशा व्यक्त की है कि आने वाले समय में हरियाणा विकास की नई बुलन्दियों को हासिल करेगा.
ये भी पढ़ें-मशहूर हरियाणवी लोक कलाकारों ने गीतों-रागणियों के जरिए पेश किया हरियाणा के सतरंगी रंग