चंडीगढ़:प्रशासन ने सेक्टर-15 में हाउस नंबर 3505 को सोमवार को कॉन्टैमिनेटेड जोन घोषित कर दिया है. यहां दक्षिण अफ्रीका से आया 39 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव (chandigarh corona news) पाया गया है. व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. परिवार का एक सदस्य पिछले हफ्ते ही साउथ अफ्रीका से चंडीगढ़ आया था. कोरोना के न्यू वेरिएंट ओमीक्रॉन (omicron) के केस साउथ अफ्रीका और यूरोप से आने शुरू हुए थे. इस परिवार के पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन सावधानी बरत रहा है.
परिवार के लोगों में न्यू वेरिएंट ओमीक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है. जांच के लिए सभी लोगों के सैंपल दिल्ली भेजे गए थे. जहां से पता चला कि किसी भी व्यक्ति के अंदर न्यू वेरिएंट ओमीक्रॉन नहीं है. बता दें कि, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने दुनिया के तमाम देशों की चिंता बढ़ा दी है. ये वेरिएंट सबसे पहले साउथ अफ्रीका और यूरोप में पाया गया. ओमीक्रॉन वेरिएंट के सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चिंता जाहिर की है.