चंडीगढ़: सिटी ब्यूटिफुल में सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों का आना शुरू हो गया है. जिससे चंडीगढ़ की सियासत पूरी तरह से गरमा गई है. पहले नवजोत सिंह सिद्धू उसके बाद अमित शाह और अब 10 मई को राहुल गांधी चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं.
'बीजेपी कितने भी स्टार प्रचारक ले आए कोई फायदा नहीं'
इस मुद्दे पर बात करते हुए चंडीगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार पवन बंसल ने कहा की चुनाव के दिनों में स्टार प्रचारकों का आना एक चुनावी प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया के तहत सभी पार्टियों के प्रचारक अपने-अपने कामों और घोषणाओं को लोगों के सामने रखते हैं, लेकिन बीजेपी कितने भी स्टार प्रचारक चंडीगढ़ में बुला ले कोई कुछ नहीं कर पायेगा.
पवन बंसल, कांग्रेस प्रत्याशी, चंडीगढ़ 'मोदी और किरण खेर ने नहीं किया कुछ'
जो भी स्टार प्रचारक किसी क्षेत्र में जाते हैं तो वह अपने कामों और अपनी घोषणाओं को लोगों के सामने रखते हैं. मगर केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और चंडीगढ़ में किरण खेर ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसे वह लोगों के सामने रख सकें. बीजेपी ने चंडीगढ़ को पूरी तरह से बर्बाद करके रख दिया है और यह बात चंडीगढ़ के लोग समझ चुके हैं. बीजेपी ने सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाया है.
'अमित शाह को सुनने नहीं पहुंचे लोग'
कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की भी जनसभा थी और उन्होंने समझदारी के साथ सटीक तरीके से लोगों के सामने अपनी बात रखी और उसके मुकाबले में रविवार को अमित शाह ने भी चंडीगढ़ में एक जनसभा की थी. मगर लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंचे ही नहीं, क्योंकि लोग अब बीजेपी नेताओं को समझ चुके हैं.
'बीजेपी नेता गाली-गलौज करते हैं'
एक तरफ कांग्रेस जहां विकास की बात करती है. वहीं बीजेपी नेताओं को गाली गलौज करने के सिवा और कुछ नहीं आता. आपको बता दें कि चंडीगढ़ में 10 मई को राहुल गांधी पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर चंडीगढ़ कांग्रेस ने एक मीटिंग की थी. जहां पर इस जनसभा को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.