चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी में 22 अप्रैल को होने वाले पंजाब यूनिवर्सिटी स्टाफ एसोसिएशन और पंजाब यूनिवर्सिटी सी क्लास एसोसिएशन के चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं. बढ़ रहे कोरोना और कोविड-19 की नई गाइडलाइंस के बाद चुनावों को स्थगित किया गया है.
कोरोना का असर: 22 अप्रैल को पंजाब यूनिवर्सिटी में होने वाले चुनाव स्थगित
कोरोना के चलते 22 अप्रैल को पंजाब यूनिवर्सिटी में होने वाले चुनावों को स्थगित कर दिया गया है. साथ ही नई तारीखों का ऐलान भी अभी नहीं किया गया है.
22 अप्रैल को पंजाब यूनिवर्सिटी में होने वाले चुनाव स्थगित
मतदान की नई तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी. पुसा चुनाव पोस्टपोन करने को लेकर पीयू की ओर से नोटिस भी जारी कर दिया गया है. इस फैसले के बाद अब 26 अप्रैल को पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट के फैकल्टी चुनाव पर संशय की स्थिति बन गई है.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में नहीं लगेगा लॉकडाउन, श्रमिक हरियाणा से पलायन ना करें: सीएम मनोहर लाल