चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार नई स्टार्टअप पॉलिसी (new startup policy in haryana) बनाएगी जो कि गांव के प्रतिभाशाली युवाओं को उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने व आर्थिक रूप से संपन्न करने में गेम चेंजर साबित होगी. डिप्टी सीएम ने यह जानकारी वीरवार को यहां सूचना तकनीक विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दी. बैठक में श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नई स्टार्टअप पॉलिसी में ऐसा प्रावधान करें जिससे ग्रामीण क्षेत्र व छोटे कस्बों के युवाओं को अपनी तकनीक को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का अवसर मिल सके. उन्होंने कहा कि कॉलेज व यूनिवर्सिटी के युवाओं के लिए नए शोध व पेटेंट के क्षेत्र में आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाकर आगे बढ़ने में प्रोत्साहित करें.
उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पॉलिसी में ऐसा प्रावधान करें जिससे प्रदेश में पिछड़े क्षेत्रों के युवाओं को कृषि, डेयरी, बागवानी जैसे क्षेत्र में अपने स्टार्टअप आरंभ करने की सुविधा हो. डिप्टी सीएम ने ग्रामीण युवाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने व सब्सिडी का प्रावधान करने के लिए कदम उठाने को कहा है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नई स्टार्टअप पॉलिसी राज्य के विकास और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देगी.