हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Neeraj Chopra Gold Medal: नीरज चोपड़ा के छोटे बालों ने दिलाया सोना! जानें मेडल के पीछे की दिलचस्प कहानी

नीरज चोपड़ा ने (neeraj chopra) 87.58 मीटर जैवलिन फेंककर गोल्ड मेडल जीत लिया. इस मेडल के साथ नीरज ने ट्रैक एंड फील्ड में स्वर्ण जीतने (gold medal) वाले पहले इंडियन एथलीट बने और भारत टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 पदक जीतकर 47वें पायदान पर पहुंच गया. आइए आपको बताते हैं कि नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक मेडल जीतने के लिए किस बेहद खास चीज का बलिदान दिया है.

neeraj chopra gold medal celebration
नीरज चोपड़ा के छोटे बालों ने दिलाया सोना, जानें मेडल के पीछे की दिलचस्प कहानी

By

Published : Aug 7, 2021, 8:27 PM IST

चंडीगढ़:आज पूरा देश नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Gold Tokyo Olympics) के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर जश्न मना रहा है. ये जीत इसलिए भी खास है क्योंकि नीरज ने गोल्ड जीतकर एथलेटिक्स में पड़े भारत के 120 साल के सूखे को खत्म किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोल्ड जीतने के लिए नीरज चोपड़ा ने एक बेहद ही खास चीज की कुर्बानी दी है. दरअसल, लंबे बालों के शौकीन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Cut Long Hair) ने टोक्यो ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपने बालों को छोटा करा दिया था.

बता दें कि, नीरज को हमेशा से लंबे बाल रखना पसंद है और टोक्यो ओलंपिक से पहले नीरज लंबे बालों में ही नजर आया करते थे, लेकिन मेडल के लिए उन्होंने अपने लंबे बालों को अलविदा कह दिया. इसके पीछे की एक वजह ये थी कि टोक्यो में इस वक्त काफी गर्मी है और लंबे बालों में नीरज का भाला फेंकना थोड़ा मुश्किल हो सकता था और इससे उनके प्रदर्शन पर फर्क आ सकता था.

स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा ने कहा था कि मुझे लंबे बाल रखना पसंद था, स्वीडन में मैंने अपने बाल इसलिए कटवा लिए क्योंकि मुझे लगा कि टोक्यो में काफी गर्मी होगी. मैंने फिर काफी समय अपने बालों पर ध्यान दिया. बाल तो बाद में भी बढ़ जाएंगे, लेकिन पर मेडल तो तीन साल बाद आएगा.

ये भी पढ़िए:कभी वजन कम करने के लिए ट्रैक पर उतरे, आज रचा इतिहास, जानिए गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा से जुड़े रोचक किस्से

गौरतलब है कि स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में अद्भुत प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. शनिवार को फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर का बेस्ट थ्रो करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. भारत ने 120 साल बाद नीरज चोपड़ा की बदौलत एथलेटिक्स ( India first ever Olympic gold medal athletics) में कोई मेडल जीता है.

छोटे बालों में नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा से पहले नॉर्मन प्रिचर्ड (Norman Pitchard) ने 1900 के पेरिस ओलिंपिक में 200 मीटर और 200 मीटर हर्डल्स इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया था. उस समय उन्होंने ओलिंपिक खेलों में भारत की ओर से हिस्सा लिया था.

ये भी पढ़िए:नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड तो सन्नी देओल की तरह नाचने लगे हरियाणा के गृहमंत्री, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details