चंडीगढ़:आज पूरा देश नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Gold Tokyo Olympics) के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर जश्न मना रहा है. ये जीत इसलिए भी खास है क्योंकि नीरज ने गोल्ड जीतकर एथलेटिक्स में पड़े भारत के 120 साल के सूखे को खत्म किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोल्ड जीतने के लिए नीरज चोपड़ा ने एक बेहद ही खास चीज की कुर्बानी दी है. दरअसल, लंबे बालों के शौकीन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Cut Long Hair) ने टोक्यो ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपने बालों को छोटा करा दिया था.
बता दें कि, नीरज को हमेशा से लंबे बाल रखना पसंद है और टोक्यो ओलंपिक से पहले नीरज लंबे बालों में ही नजर आया करते थे, लेकिन मेडल के लिए उन्होंने अपने लंबे बालों को अलविदा कह दिया. इसके पीछे की एक वजह ये थी कि टोक्यो में इस वक्त काफी गर्मी है और लंबे बालों में नीरज का भाला फेंकना थोड़ा मुश्किल हो सकता था और इससे उनके प्रदर्शन पर फर्क आ सकता था.
नीरज चोपड़ा ने कहा था कि मुझे लंबे बाल रखना पसंद था, स्वीडन में मैंने अपने बाल इसलिए कटवा लिए क्योंकि मुझे लगा कि टोक्यो में काफी गर्मी होगी. मैंने फिर काफी समय अपने बालों पर ध्यान दिया. बाल तो बाद में भी बढ़ जाएंगे, लेकिन पर मेडल तो तीन साल बाद आएगा.